Posts

डॉ. कृष्णा चौहान द्वारा "बॉलीवुड लीजेंड फिल्म फेस्टिवल" का भव्य आयोजन, फिल्मी हस्तियों की उपस्थिति

Image
   सुरेंद्र पाल, दीपक पराशर, दीपा नारायण झा, शबाब साबरी, दिलीप सेन, अनुपमा श्रीवास्तव, डॉ मुस्तफा यूसुफ़ अली गोम, अभिषेक खन्ना, दीपक देसाई, ब्राइट  आउटडोर मीडिया सम्मानित मुम्बई। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मुम्बई के इम्पा थिएटर में अवार्ड किंग डॉ. कृष्णा चौहान द्वारा 15 अगस्त 2025 को बॉलीवुड लीजेंड फिल्म फेस्टिवल का भव्य आयोजन किया गया. इस फंक्शन में कई हस्तियों को अवॉर्ड और सर्टिफिकेट दिया गया।  बॉलीवुड लीजेंड फिल्म फेस्टिवल में कई बड़ी हस्तियों के हाथों विजेताओं को अवार्ड दिया गया. सुरेंद्र पाल, दीपक पराशर, दीपा नारायण झा, शबाब साबरी, दिलीप सेन, अनुपमा श्रीवास्तव, डॉ मुस्तफा यूसुफ़ अली गोम, अभिषेक खन्ना, दीपक देसाई, ब्राइट आउटडोर मीडिया के प्रतिनिधि की विशेष उपस्थिति रही.*   यहां सबसे पहले हिन्दी फिल्म महायोगी की स्क्रीनिंग हुई. कई शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री फिल्म और म्युज़िक वीडियो दिखाया गया. जूरी मेंबर्स द्वारा चयनित सर्वश्रेष्ठ फिल्म, अल्बम और उससे जुड़ी टीम को सम्मानित किया गया.  इस मौके पर साउथ ऐक्टर धनुष राशिंकर का जावेद अली द्वारा गाया हिन्दी ...

AIRA के ठाणे जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त पत्रकार फरीद शेख

Image
  भिवंडी । भिवंडी शहर में पिछले कई वर्षों से पत्रकारिता कर रहे मुंबई स्टाइल समाचार पत्र के उप संपादक फरीद शेख को इंटरनेशनल रिपोटर्स एसोसिएशन (AIRA) का ठाणे जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है      भिवंडी शहर के युवा पत्रकार युसूफ मंसूरी के बेहद करीबी पत्रकारिता क्षेत्र में एक अलग पहचान रखने वाले फरीद शेख को एक बड़ी जिम्मेदारी aira के राष्ट्रीय अध्यक्ष तारिक जकी साहब ने दी है और भरोसा जताया है कि पत्रकारों की आवाज बनेंगे फरीद शेख और संगठन को मजबूत करेंगे फरीद शेख ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि मैं अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करूंगा जहां कही भी अगर पत्रकारों के साथ अन्याय होगा हम पूरी ताकत के साथ उस के साथ खड़े रहेंगे और उस को इंसाफ दिलाएंगे पद मिलते ही फरीद शेख ने संगठन का काम शुरू कर दिया है बहुत जल्द ही जिला कार्यकारणी की घोषणा होगी

युसूफ मंसूरी जिला माहिती अधिकारी मनोज शिवाजी सानप के हाथों राष्ट्रीय गौरव मीडिया अवॉर्ड 2025 से सम्मानित

Image
भिवंडी । संवाददाता  हमेशा चर्चा में रहने वाले भिवंडी शहर के युवा पत्रकार युसूफ मंसूरी फिर इस साल में दूसरी बार अवॉर्ड से सम्मानित हुए गौरतलब हो कि अपने पत्रकारिता और सामाजिक कार्य से पहचाने जाने वाले मंसूरी को सोमवार 30 जून को भिवंडी औचित पाड़ा तय्यब मस्जिद स्थित ओसियन गार्डन हाल में राष्ट्रीय गौरव मीडिया अवॉर्ड 2025 से ठाणे जिला माहिती अधिकारी मनोज शिवाजी सानप के हाथों से सम्मानित किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में थाने जिला माहिती अधिकारी मनोज शिवाजी सानप, आई जी एम हॉस्पिटल की वैद्यकीय अधीक्षक माधवी पांढरे, सपा महाराष्ट्र प्रदेश सचिव रियाज आज़मी, वरिष्ठ पत्रकार विजय कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनायक गायकवाड, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विश्वास डगले, पूर्व नगरसेवक भिवंडी मनपा आरिफ खान, अभिनेत्री रूपाली अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल गनी खान, द वॉयस के संपादक फिरोज मेमन, सच की आवाज के संपादक संदीप कुमार गुप्ता, पत्रकार खान फक्र आलम, पत्रकार अमृत शर्मा, एम एच सी के भिवंडी जिला अध्यक्ष फरीद शेख और भी कई पत्रकार मौजूद रहे जिनका सम्मान सत्कार भी किया गया। इस कार्यकम का आयोजन म...

डॉ कृष्णा चौहान द्वारा "बॉलीवुड आइकॉनिक अवार्ड 2025" का भव्य आयोजन

Image
चीफ गेस्ट धीरज कुमार, दीपक पराशर, प्रतिमा कनन, कन्नन अरुणाचलम, बी एन तिवारी, गायिका दीपा नारायण झा, गायिका ऋतु पाठक, एसीपी संजय पाटिल, दिलीप सेन, निर्माता ऐक्टर सीडी शेटे, रेखा राव, अभिषेक खन्ना, ब्राइट आउटडोर मीडिया के प्रतिनिधि की विशेष उपस्थिति रही.  डॉ कृष्णा चौहान द्वारा "बॉलीवुड आइकॉनिक अवार्ड 2025" का  आयोजन अंधेरी वेस्ट मुंबई के मेयर हॉल में भव्य रूप से किया गया जहां सम्मानित अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की. इस अवसर पर चीफ गेस्ट धीरज कुमार, दीपक पराशर, प्रतिमा कनन, कन्नन अरुणाचलम, बी एन तिवारी, गायिका दीपा नारायण झा, गायिका ऋतु पाठक, एसीपी संजय पाटिल, दिलीप सेन, निर्माता ऐक्टर सीडी शेटे, रेखा राव, अभिषेक खन्ना, ब्राइट आउटडोर मीडिया के प्रतिनिधि की विशेष उपस्थिति रही.  केसीएफ प्रस्तुत इस पुरस्कार समारोह में उन हस्तियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने फिल्मी दुनिया मे अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की है। डॉ कृष्णा चौहान द्वारा आयोजित इस अवार्ड समारोह में कई हस्तियां मौजूद रहीं, जिनमे यह नाम उल्लेखनीय हैं। मुख्य अतिथि प्रतिमा कनन, एसीपी संजय पाटिल, ...

मंसूरी समाज के मेधावी छात्रों और सामाजिक शख्सियतों का 29 जून को होगा सम्मान

Image
  लखनऊ, 14 जून 2025: जमीअतुल मंसूर उत्तर प्रदेश इकाई की ओर से मंसूरी समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं और समाज की प्रमुख हस्तियों के सम्मान हेतु समारोह का आयोजन 29 जून 2025 को किया जाएगा। यह आयोजन लखनऊ के गौतमबुद्ध मार्ग स्थित होटल मेजबान में सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगा। इस बाबत जानकारी देते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यमंत्री जावेद इकबाल मंसूरी तथा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष हाजी रबीउल्लाह मंसूरी ने बताया कि कार्यक्रम में मंसूरी समाज के उन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने हालिया परीक्षाओं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इसके अतिरिक्त, समाज से जुड़े आईएएस, पीसीएस अधिकारियों एवं अन्य राज्यों के सामाजिक कार्यों में अग्रणी लोगों को भी मंच पर सम्मानित किया जाएगा। मंसूरी नेताओं ने बताया कि इस आयोजन में उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान और उत्तराखंड समेत विभिन्न राज्यों के छात्र-छात्राएं भी भाग लेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि  जमीअतुल मंसूर  मंसूरी समाज की बेहतरी के लिए देश भर में काम करने वाली प्रमुख तंजीम है...

जलेबी बाइ" फेम सिंगर ऋतु पाठक और सीडी शेटे की आवाज में डॉ. कृष्णा चौहान की फिल्म आत्मा.कॉम का चौथा गीत रिकार्ड हुआ

Image
मुम्बई.  13 जून 2025.  अवार्ड किंग डॉ. कृष्णा चौहान की बतौर निर्माता और निर्देशक पहली होम प्रोडक्शन फिल्म *आत्मा.कॉम* का चौथा गीत आज अंधेरी वेस्ट में स्थित मुम्बई के दिलीप सेन के स्टूडियो में रिकार्ड हुआ।  फिल्म का चौथा गीत एक आइटम्स सांग है जिसे ऋतु पाठक की आवाज़ में रिकॉर्ड किया गया है। म्यूजिक डायरेक्टर दिलीप सेन और गीतकार सुधाकर शर्मा हैं.  फिल्म के चौथे गीत की रिकार्डिंग के अवसर पर फिल्म के सह निर्माता सीडी शेटे, स्क्रीनप्ले डायलॉग राइटर पी के गुप्ता, कोरियोग्राफर दिलीप मिस्त्री, गीतकार सुधाकर शर्मा, डीओपी पप्पू के शेट्टी, स्टोरी राइटर व पब्लिसिटी डिजाइनर आर राजपाल भी मौजूद थे. बतौर गेस्ट फिल्म निर्माता दिलीप पटेल भी उपस्थित थे.  ऋतु पाठक ने निर्माता निर्देशक डॉ. कृष्णा चौहान को शुभकामनाएं दी और कहा कि यह आइटम गीत जबर्दस्त सफ़लता पाने वाला है.  इस अवसर पर निर्माता निर्देशक डॉ. कृष्णा चौहान ने कहा कि इस हिंदी हॉरर और थ्रिलर फिल्म की रिकॉर्डिंग में शामिल सभी अतिथियों का आभार प्रकट करता हूं. 4 गाने रिकार्ड कर लिए गए हैं जल्द ही हम शूट पर जाएंगे. इस आइटम ग...

पत्रकार दिवस के अवसर पर यूसुफ मंसूरी द्वारा अवॉर्ड कार्यक्रम संपन्न हुआ

Image
  समाजसेवक तथा पत्रकार सहित नेताओं को किया गया सम्मानित समाजसेवक एवं हिंदभूमि टाइम्स के मुख्य संपादक युसूफ मंसूरी के समाजिक कार्य को देखते हुए भिवंडी पुलिस ट्रैफिक यूनिट की ओर से प्रशंसा करते हुए पुष्पगुच्छ देकर कार्यक्रम में सम्मानित किया गया इस अवसर पर पी एस आई अनंता वाद्य, पुलिस हवलदार सचिन बेताल सहित कई मान्यवर मौजूद थे  भिवंडी । संवाददाता  भिवंडी के धामनकर नाका स्थित सिटी सेंटर मॉल में प्रसिद्द समाजसेवक तथा पत्रकार यूसुफ मंसूरी द्वारा पूर्व वर्ष सामाजिक कार्य करने वालों को विभिन्न अवॉर्ड देकर उन्हें सम्मानित किया गया। जिसमें नेशनल प्राइड डॉ. बाबा साहब आंबेडकर रत्न अवार्ड, इंडिया प्राइड विमेंस आइकॉन अवार्ड, नेशनल पत्रकारिता सम्मान रत्न अवार्ड दिए गए है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शहर में सामाजिक कार्य करने वाले जिनमें डॉक्टर, पुलिस, पत्रकार जगत के श्रमजीवी पत्रकारों, शिक्षिका तथा एडवोकेट सहित अन्य लोगों का सम्मान करना और उनके द्वारा किए गए कार्य को जनता के सामने रखना, ताकि और भी लोगों को सामाजिक कार्य करने का जुनून पैदा हो सके।    कार्यक्रम का आयोजन पत्रकार...