युसूफ मंसूरी जिला माहिती अधिकारी मनोज शिवाजी सानप के हाथों राष्ट्रीय गौरव मीडिया अवॉर्ड 2025 से सम्मानित
भिवंडी । संवाददाता
हमेशा चर्चा में रहने वाले भिवंडी शहर के युवा पत्रकार युसूफ मंसूरी फिर इस साल में दूसरी बार अवॉर्ड से सम्मानित हुए गौरतलब हो कि अपने पत्रकारिता और सामाजिक कार्य से पहचाने जाने वाले मंसूरी को सोमवार 30 जून को भिवंडी औचित पाड़ा तय्यब मस्जिद स्थित ओसियन गार्डन हाल में राष्ट्रीय गौरव मीडिया अवॉर्ड 2025 से ठाणे जिला माहिती अधिकारी मनोज शिवाजी सानप के हाथों से सम्मानित किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में थाने जिला माहिती अधिकारी मनोज शिवाजी सानप, आई जी एम हॉस्पिटल की वैद्यकीय अधीक्षक माधवी पांढरे, सपा महाराष्ट्र प्रदेश सचिव रियाज आज़मी, वरिष्ठ पत्रकार विजय कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनायक गायकवाड, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विश्वास डगले, पूर्व नगरसेवक भिवंडी मनपा आरिफ खान, अभिनेत्री रूपाली अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल गनी खान, द वॉयस के संपादक फिरोज मेमन, सच की आवाज के संपादक संदीप कुमार गुप्ता, पत्रकार खान फक्र आलम, पत्रकार अमृत शर्मा, एम एच सी के भिवंडी जिला अध्यक्ष फरीद शेख और भी कई पत्रकार मौजूद रहे जिनका सम्मान सत्कार भी किया गया। इस कार्यकम का आयोजन मीडिया हब पत्रकार काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष इसरार खान द्वारा किया गया था युसूफ मंसूरी ने सभी पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त किया
Comments
Post a Comment