जलेबी बाइ" फेम सिंगर ऋतु पाठक और सीडी शेटे की आवाज में डॉ. कृष्णा चौहान की फिल्म आत्मा.कॉम का चौथा गीत रिकार्ड हुआ
मुम्बई. 13 जून 2025.
अवार्ड किंग डॉ. कृष्णा चौहान की बतौर निर्माता और निर्देशक पहली होम प्रोडक्शन फिल्म *आत्मा.कॉम* का चौथा गीत आज अंधेरी वेस्ट में स्थित मुम्बई के दिलीप सेन के स्टूडियो में रिकार्ड हुआ।
फिल्म का चौथा गीत एक आइटम्स सांग है जिसे ऋतु पाठक की आवाज़ में रिकॉर्ड किया गया है। म्यूजिक डायरेक्टर दिलीप सेन और गीतकार सुधाकर शर्मा हैं.
फिल्म के चौथे गीत की रिकार्डिंग के अवसर पर फिल्म के सह निर्माता सीडी शेटे, स्क्रीनप्ले डायलॉग राइटर पी के गुप्ता, कोरियोग्राफर दिलीप मिस्त्री, गीतकार सुधाकर शर्मा, डीओपी पप्पू के शेट्टी, स्टोरी राइटर व पब्लिसिटी डिजाइनर आर राजपाल भी मौजूद थे. बतौर गेस्ट फिल्म निर्माता दिलीप पटेल भी उपस्थित थे.
ऋतु पाठक ने निर्माता निर्देशक डॉ. कृष्णा चौहान को शुभकामनाएं दी और कहा कि यह आइटम गीत जबर्दस्त सफ़लता पाने वाला है.
इस अवसर पर निर्माता निर्देशक डॉ. कृष्णा चौहान ने कहा कि इस हिंदी हॉरर और थ्रिलर फिल्म की रिकॉर्डिंग में शामिल सभी अतिथियों का आभार प्रकट करता हूं. 4 गाने रिकार्ड कर लिए गए हैं जल्द ही हम शूट पर जाएंगे. इस आइटम गीत को ऋतु पाठक और सीडी शेटे ने गाया है. खास बात यह है कि इस गीत को ऋतु पाठक और सीडी शेटे पर ही फ़िल्माया जाएगा.
इससे पहले फिल्म के 3 और गीत बॉलीवुड सिंगर शाहिद माल्या, तरन्नुम मलिक, शबाब साबरी, दीपा नारायण झा और ऋतु पाठक की आवाज़ में रिकार्ड हो चुके हैं.
Comments
Post a Comment