डॉ. कृष्णा चौहान द्वारा "बॉलीवुड लीजेंड फिल्म फेस्टिवल" का भव्य आयोजन, फिल्मी हस्तियों की उपस्थिति

  


सुरेंद्र पाल, दीपक पराशर, दीपा नारायण झा, शबाब साबरी, दिलीप सेन, अनुपमा श्रीवास्तव, डॉ मुस्तफा यूसुफ़ अली गोम, अभिषेक खन्ना, दीपक देसाई, ब्राइट  आउटडोर मीडिया सम्मानित


मुम्बई। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मुम्बई के इम्पा थिएटर में अवार्ड किंग डॉ. कृष्णा चौहान द्वारा 15 अगस्त 2025 को बॉलीवुड लीजेंड फिल्म फेस्टिवल का भव्य आयोजन किया गया. इस फंक्शन में कई हस्तियों को अवॉर्ड और सर्टिफिकेट दिया गया। 


बॉलीवुड लीजेंड फिल्म फेस्टिवल में कई बड़ी हस्तियों के हाथों विजेताओं को अवार्ड दिया गया. सुरेंद्र पाल, दीपक पराशर, दीपा नारायण झा, शबाब साबरी, दिलीप सेन, अनुपमा श्रीवास्तव, डॉ मुस्तफा यूसुफ़ अली गोम, अभिषेक खन्ना, दीपक देसाई,

ब्राइट आउटडोर मीडिया के प्रतिनिधि की विशेष उपस्थिति रही.*

 


यहां सबसे पहले हिन्दी फिल्म महायोगी की स्क्रीनिंग हुई. कई शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री फिल्म और म्युज़िक वीडियो दिखाया गया. जूरी मेंबर्स द्वारा चयनित सर्वश्रेष्ठ फिल्म, अल्बम और उससे जुड़ी टीम को सम्मानित किया गया. 


इस मौके पर साउथ ऐक्टर धनुष राशिंकर का जावेद अली द्वारा गाया हिन्दी म्युज़िक वीडियो योलो जीलो लॉन्च किया गया जिसे टी सीरीज से रिलीज किया गया है. कन्नड़ इंडस्ट्री के युवा अभिनेता 'धनुष राशिंकर' Dhanush Rashinkar के अभिनय से सजे इस गाने को बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जावेद अली ने आवाज़ दी है. गाने के संगीतकार श्री प्रताप सौंदर हैं. अनुभवी कैमरामैन सेबेस्टियन का कैमरा वर्क है। इस गाने को नीतू सैनी और धनुष ने मिलकर लिखा है। कन्नड़ फिल्म के निर्देशक आदत एमपी ने इस गाने को डायरेक्ट किया है। धनुष रशिंकर  इस वीडियो सॉन्ग मे मेल लीड हैँ और प्रोड्यूसर भी हैं। नीतू सोमेश ने फीमेल लीड किया है.


निर्माता सीडी शेटे, ब्राइट आउटडोर मीडिया के प्रतिनिधि, शिरीन फरीद, कोरियोग्राफर दिलीप मिस्त्री, भेरु जैन को भी सम्मानित किया गया.


इस अवसर पर गीतकार दीपक देसाई का लिखा एक गीत "जय जय महाराष्ट्र" भी लांच किया गया जिसके संगीतकार दिलीप सेन हैं, सिंगर शबाब साबरी, डायरेक्टर डॉ. कृष्णा चौहान हैं. दीपक देसाई की पुस्तक "यादों के गुब्बारे" मे यह गीत प्रकाशित है जिसे दिलीप सेन ने कंपोज किया है. 


कवि, लेखक और गीतकार दीपक देसाई ने कहा कि दिग्गज संगीतकार दिलीप सेन ने मेरी किताब मे छपी कविता को बहुत बेहतरीन तरीके से धुन में ढाल दिया. शबाब साबरी ने अपनी आवाज से इस गीत को बेमिसाल बना दिया है। 


इस कार्यक्रम में सिंगर एनके नरेश का गीत "जोड़ दे दिल से दिल की कड़ी" भी लॉन्च किया गया जिसके निर्देशक डॉ कृष्णा चौहान हैं. दिलीप सेन ने संगीत दिया है, जिसे विख्यात गीतकार सत्यप्रकाश ने लिखा है. 


सिंगर एन के नरेश अपने इस एल्बम को लेकर काफी उत्साहित हैं. लॉन्च के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए दिलीप सेन का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उनके लिए इतना अच्छा गाना कंपोज किया. उन्होने डॉ कृष्णा चौहान का भी आभार प्रकट किया जो उनके गाने को डायरेक्ट कर रहे हैं और अपने प्रोग्राम में लॉन्च किया है. 


दिलीप सेन ने कहा कि एन के नरेश की आवाज और उनका अंदाज अलग है. य़ह गीत 2025 मे उनके लिए बड़ा ब्रेक सिद्ध होगा. डॉ कृष्णा चौहान के मार्गदर्शन में वह आगे बढ़ रहे हैं.


सुरेंद्र पाल ने कहा कि 40 साल में पहली बार डॉ कृष्णा चौहान ने उन्हें बेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड दिया है. 


फिल्म फेस्टिवल के अवसर पर गीतकार विक्की नागर, पब्लिसिटी डिज़ाइनर आर राजपाल और लेखक पी के गुप्ता भी उपस्थित थे.


डॉ कृष्णा चौहान ने अतिथियों को भगवद्गीता भी भेंट की. आरजे आरती ने शानदार एंकरिंग की.

Comments

Popular posts from this blog

KCF के मंच पर फिर एक बार युसूफ मंसूरी हुए सम्मानित

ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल उलेमा ने सुप्रीम कोर्ट में हस्तक्षेप आवेदन दायर किया

दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित हुए मुंबई एंटरटेनमेंट के डायरेक्टर अनीस मलिक