पत्रकार दिवस के अवसर पर यूसुफ मंसूरी द्वारा अवॉर्ड कार्यक्रम संपन्न हुआ
समाजसेवक तथा पत्रकार सहित नेताओं को किया गया सम्मानित
समाजसेवक एवं हिंदभूमि टाइम्स के मुख्य संपादक युसूफ मंसूरी के समाजिक कार्य को देखते हुए भिवंडी पुलिस ट्रैफिक यूनिट की ओर से प्रशंसा करते हुए पुष्पगुच्छ देकर कार्यक्रम में सम्मानित किया गया इस अवसर पर पी एस आई अनंता वाद्य, पुलिस हवलदार सचिन बेताल सहित कई मान्यवर मौजूद थे
भिवंडी । संवाददाता
भिवंडी के धामनकर नाका स्थित सिटी सेंटर मॉल में प्रसिद्द समाजसेवक तथा पत्रकार यूसुफ मंसूरी द्वारा पूर्व वर्ष सामाजिक कार्य करने वालों को विभिन्न अवॉर्ड देकर उन्हें सम्मानित किया गया। जिसमें नेशनल प्राइड डॉ. बाबा साहब आंबेडकर रत्न अवार्ड, इंडिया प्राइड विमेंस आइकॉन अवार्ड, नेशनल पत्रकारिता सम्मान रत्न अवार्ड दिए गए है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शहर में सामाजिक कार्य करने वाले जिनमें डॉक्टर, पुलिस, पत्रकार जगत के श्रमजीवी पत्रकारों, शिक्षिका तथा एडवोकेट सहित अन्य लोगों का सम्मान करना और उनके द्वारा किए गए कार्य को जनता के सामने रखना, ताकि और भी लोगों को सामाजिक कार्य करने का जुनून पैदा हो सके।
कार्यक्रम का आयोजन पत्रकार यूसुफ मंसूरी ने किया, जिसका सूत्रसंचालन सज्जाद अख्तर ने किया। यूसुफ मंसूरी एक ऐसे समाजसेवक है जिन्हें पूरे महाराष्ट्र में कई अवॉर्ड फंशन कार्यक्रम में उन्हें सम्मानित किया जा चुका है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा भिवंडी युवा मोर्चा अध्यक्ष राजू चौगुले, पूर्व नगरसेवक वसीम अंसारी, समाजसेवक अकरम मंसूरी, पुलिस उपनिरीक्षक अनंता वाघ, एडवोकेट खदीजा खान मुंबई (हाइकोर्ड), माहेनूर खान (प्रधानाचार्य ), पत्रकारों में किशोर पाटील, फिरोज मेमन, अमृत शर्मा, सूरजपाल यादव, संदीप गुप्ता, सोहेल अंसारी, सय्यद नकी हसन आदि पत्रकार मौजूद जिन्हें नेशनल पत्रकारिता सम्मान रत्न अवार्ड देकर उन्हें सम्मानित किया गया। वहीं भिवंडी राजा अकादमी के अध्यक्ष आवेश कुरैशी, मोमिन सैम (मोटी वेशनल स्पीकर), ट्रैफिक पुलिस हवलदार सचिन वेताल, राहुल चव्हाण (महाराष्ट्र सुरक्षा बल), किरण निकम (समाजसेवक), इन सभी को नेशनल प्राइड डॉ. बाबा साहब आंबेडकर रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। महिलाओं में एडवोकेट चांदबी मुजावर, पत्रकार नुसरत चौधरी, अनीसा पटेल (समाजसेविका), मृणाली पाटील (महाराष्ट्र सुरक्षा बल), अंसारी फरहा, राणा मिर्जा (डायरेक्टर आर अकादमी), सोनल तिवारी (शिक्षिका), इन्हें इंडिया प्राइड विमेंस आइकॉन अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रिंसिपल माहेनूर ने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित कर कहा कि यूसुफ मंसूरी हर वर्ष अवॉर्ड कार्यक्रम करते है। ताकि शहर में सामाजिक कार्य करने वालों की तादाद में वृद्धि हो, उन्होंने यूसुफ मंसूरी का आभार व्यक्त किया है।
इस अवसर पर पत्रकार यूसुफ मंसूरी ने कहा कि मेरे इस कार्यक्रम करने का उद्देश्य शहर में जो लोग अपने बिना स्वार्थ लोगों की मदद करते है। उन्हें अवॉर्ड देकर सम्मानित करने में आनन्द मिलता है, और लोग इसी तरह हमेशा सामाजिक कार्य करते रहे। कार्यक्रम में आने वालों तथा अपनी पूरी टीम का यूसुफ मंसूरी ने आभार व्यक्त किया है।
Comments
Post a Comment