शाहिद माल्या, तरन्नुम मलिक, शबाब साबरी, रितु पाठक की आवाज में डॉ. कृष्णा चौहान की फिल्म आत्मा.कॉम के 2 गीत रिकार्ड, हुआ म्यूजिकल मुहूर्त

मुम्बई. 25 मई 2025. अवार्ड किंग डॉ. कृष्णा चौहान बॉलीवुड में निर्माता और निर्देशक के तौर पर धमाकेदार एंट्री करने के लिए तैयार हैं। डॉ. कृष्णा चौहान की पहली होम प्रोडक्शन फिल्म *आत्मा.कॉम* का म्यूजिकल मुहूर्त आज 25 मई 2025 को मुम्बई के ए बी स्टूडियो में हुआ। चीफ गेस्ट पंकज पराशर ने क्लेप देकर और नारियल फोड़कर मुहूर्त किया. यहां दो गीत रिकार्ड हुए. पहला गीत बॉलीवुड सिंगर शाहिद माल्या और तरन्नुम मलिक की आवाज़ में रोमांटिक गीत रिकार्ड किया गया जिसके म्यूजिक डायरेक्टर दिलीप सेन और गीतकार गाजी मोइन और इमरान जेड सलमानी हैं. जबकि दूसरा गीत शबाब साबरी और रितु पाठक की आवाज़ में रिकॉर्ड किया गया है। म्यूजिक डायरेक्टर दिलीप सेन और गीतकार एम प्रकाश हैं. इस अवसर पर दीपक पराशर, रमेश गोयल, विश्वजीत सोनी (भाभी जी घर पर हैं), रेखा राव सहित कई हस्तियां मौजूद रहीं. गीतकार विक्की नागर भी मौजूद थे जो इस फिल्म के गीतकार भी हैं। फिल्म के सह निर्माता सीडी शेटे, डीओपी पप्पू के शेट्टी, स्क्रीनप्ले डायलॉग राइटर पी के गुप्ता, स्टोरी राइटर व पब्लिसिटी डिजाइनर आर राजपाल भी उ...