Posts

Showing posts from May, 2025

शाहिद माल्या, तरन्नुम मलिक, शबाब साबरी, रितु पाठक की आवाज में डॉ. कृष्णा चौहान की फिल्म आत्मा.कॉम के 2 गीत रिकार्ड, हुआ म्यूजिकल मुहूर्त

Image
  मुम्बई.  25 मई 2025.  अवार्ड किंग डॉ. कृष्णा चौहान बॉलीवुड में निर्माता और निर्देशक के तौर पर धमाकेदार एंट्री करने के लिए तैयार हैं। डॉ. कृष्णा चौहान की पहली होम प्रोडक्शन फिल्म *आत्मा.कॉम* का म्यूजिकल मुहूर्त आज 25 मई 2025 को मुम्बई के ए बी स्टूडियो में हुआ। चीफ गेस्ट पंकज पराशर ने क्लेप देकर और नारियल फोड़कर मुहूर्त किया. यहां दो गीत रिकार्ड हुए.  पहला गीत बॉलीवुड सिंगर शाहिद माल्या और तरन्नुम मलिक की आवाज़ में रोमांटिक गीत रिकार्ड किया गया जिसके म्यूजिक डायरेक्टर दिलीप सेन और  गीतकार गाजी  मोइन और इमरान जेड सलमानी हैं. जबकि दूसरा गीत शबाब साबरी और रितु पाठक की आवाज़ में रिकॉर्ड किया गया है। म्यूजिक डायरेक्टर दिलीप सेन और गीतकार एम प्रकाश हैं. इस अवसर पर दीपक पराशर, रमेश गोयल,  विश्वजीत सोनी (भाभी जी घर पर हैं), रेखा राव सहित कई हस्तियां मौजूद रहीं. गीतकार विक्की नागर भी मौजूद थे जो इस फिल्म के गीतकार भी हैं। फिल्म के सह निर्माता सीडी शेटे, डीओपी पप्पू के शेट्टी, स्क्रीनप्ले डायलॉग राइटर पी के गुप्ता, स्टोरी राइटर व पब्लिसिटी डिजाइनर आर राजपाल भी उ...

बॉलीवुड आइकॉनिक अवार्ड 2025 का भव्य आयोजन डॉ कृष्णा चौहान अब 19 जून को करेंगे

Image
  मुम्बई, अवॉर्ड के बादशाह डॉ कृष्णा चौहान का अगला पुरुस्कार समारोह बॉलीवुड आइकॉनिक अवार्ड 2025 का भव्य आयोजन अब 19 जून 2025 को होगा. मुम्बई महानगर के प्रसिद्ध उपनगर अंधेरी पश्चिम स्थित मेयर हॉल में इस अवॉर्ड के छठे सीजन का आयोजन होगा.  बताया दें कि डॉ कृष्णा चौहान ने अपने जन्मदिन के अवसर पर 4 मई 2025 को 'छठे लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2025' का शानदार आयोजन मुम्बई के क्लासिक क्लब में किया था। केसीएफ प्रस्तुत इस पुरस्कार समारोह में उन हस्तियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने फिल्मी दुनिया मे अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की है। इस अवार्ड समारोह में कई हस्तियां मौजूद रहीं, जिनमे उदित नारायण, सुदेश भोसले, दिलीप सेन, एसीपी संजय पाटिल, ब्राइट आउटडोर मीडिया के प्रतिनिधि, अभिनेत्री प्रतिमा कनन, अली खान, दीपक पराशर, रमेश गोयल, रेखा राव, अभिषेक खन्ना, डॉ मुस्तफा यूसुफ अली गोम को सम्मानित किया गया.  इस अवार्ड समारोह के सीजन 6 की कामयाबी के बाद अब डॉ कृष्णा चौहान बॉलीवुड आइकॉनिक अवार्ड 2025 को लेकर बेहद उत्साहित हैं। फिल्ममेकर के रूप में 20 वर्षो से डॉ कृष्णा चौहान फिल्म जगत में...

भिवंडी तालुका में रिश्वतखोर ग्रामसेवक, कोनगांव ग्राम पंचायत के ग्रामीणों का आक्रोश, तत्काल स्थानांतरण और सख्त कार्रवाई की मांग!

Image
भिवंडी: रिश्वतखोरी के कलंकित ग्राम सेवक अधिकारी मनीष महाजन की भिवंडी तालुका के कोनगांव ग्राम पंचायत में नियुक्ति से गांव के नागरिकों में गुस्से की लहर फैल गई है। ग्रामीणों ने दृढ़ निश्चय कर लिया है कि "भ्रष्ट लोगों को आश्रय की आवश्यकता नहीं है, विकास को समर्थन की आवश्यकता है" और उन्होंने महाजन के खिलाफ अपने अधिकारों के लिए जोरदार लड़ाई शुरू कर दी है। इसके साथ ही ग्रामीणों द्वारा कई प्रश्न खड़े हो रहे है। जिनका आरोप है कि भ्रष्ट अधिकारी मनीष महाजन जब कवाड़ ग्रामपंचाय में भ्रष्ट्राचार कर सकते है तो कोनगांव ग्रामपंचायत में क्यों नहीं ? ऐसे भ्रष्ट अधिकारी की नियुक्ति से गांव का विकास कार्य में रुकावट आ सकती है। ग्रामीणों का मानना है कि अब कोनगांव का भविष्य खतरे में पड़ गया है। जिसके कारण ग्रामीण आक्रोश में है। जिनका कहना है कि जब गांव विकास को राह पर है तो रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप से घिरा ग्रामसेवक अधिकारी गांव के गेट पर कैसे हो सकता है ? *मनीष महाजन के काले कारनामे उजागर* ग्रामीणों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, महाजन ने पहले भी भिवंडी की कई ग्राम पंचायतों में सरकारी योजन...

दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित हुए मुंबई एंटरटेनमेंट के डायरेक्टर अनीस मलिक

Image
   लीजेंड दादासाहेब फाल्के अवार्ड 2025 का भव्य आयोजन डॉ कृष्णा चौहान के जन्मदिन पर हुआ समपन्न चीफ गेस्ट उदित नारायण, सुदेश भोसले, दिलीप सेन, प्रतिमा कनन, एसीपी संजय पाटिल, अली खान, दीपक पराशर, रमेश गोयल, रेखा राव, सानंद वर्मा, अभिषेक खन्ना, डॉ मुस्तफा यूसुफअली गोम, ब्राइट आउटडोर मीडिया की उपस्थिति मुम्बई, डॉ कृष्णा चौहान ने अपने जन्मदिन के अवसर पर 4 मई 2025 को ‘छठे लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2025’ का आयोजन मुम्बई महानगर के प्रसिद्ध उपनगर अंधेरी पश्चिम स्थित क्लासिक क्लब में किया। केसीएफ प्रस्तुत इस पुरस्कार समारोह में उन हस्तियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने फिल्मी दुनिया मे अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की है। डॉ कृष्णा चौहान द्वारा आयोजित इस अवार्ड समारोह में कई हस्तियां मौजूद रहीं, जिनमे यह नाम उल्लेखनीय हैं। मुख्य अतिथि उदित नारायण, सुदेश भोसले, दिलीप सेन, प्रतिमा कनन, एसीपी संजय पाटिल, अली खान, दीपक पराशर, रमेश गोयल, रेखा राव, सानंद वर्मा, अभिषेक खन्ना, डॉ मुस्तफा यूसुफअली, ब्राइट आउटडोर मीडिया के प्रतिनिधि, गायक सागर आचार्य, सिंगर नरेश, इत्यादि.

लीजेंड दादासाहेब फाल्के अवार्ड 2025 का भव्य आयोजन डॉ कृष्णा चौहान के जन्मदिन पर हुआ समपन्न कई नामचीन हस्तियां हुई शामिल

Image
  मुंबई । संवाददाता  चीफ गेस्ट उदित नारायण, सुदेश भोसले, दिलीप सेन, प्रतिमा कनन, एसीपी संजय पाटिल, अली खान, दीपक पराशर, रमेश गोयल, रेखा राव, सानंद वर्मा, अभिषेक खन्ना, डॉ मुस्तफा यूसुफअली गोम, ब्राइट आउटडोर मीडिया की उपस्थिति    मुम्बई, डॉ कृष्णा चौहान ने अपने जन्मदिन के अवसर पर 4 मई 2025 को 'छठे लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2025' का आयोजन मुम्बई महानगर के प्रसिद्ध उपनगर अंधेरी पश्चिम स्थित क्लासिक क्लब में किया। केसीएफ प्रस्तुत इस पुरस्कार समारोह में उन हस्तियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने फिल्मी दुनिया मे अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की है।  डॉ कृष्णा चौहान द्वारा आयोजित इस अवार्ड समारोह में कई हस्तियां मौजूद रहीं, जिनमे यह नाम उल्लेखनीय हैं। मुख्य अतिथि उदित नारायण, सुदेश भोसले,   दिलीप सेन, प्रतिमा कनन, एसीपी संजय पाटिल, अली खान, दीपक पराशर, रमेश गोयल, रेखा राव, सानंद वर्मा, अभिषेक खन्ना, डॉ मुस्तफा यूसुफअली, ब्राइट आउटडोर मीडिया के प्रतिनिधि, गायक सागर आचार्य, सिंगर नरेश, इत्यादि.  इस अवसर पर अभिनेत्री प्रतिमा कनन, अली खान, दीपक पराशर, रम...

Raza Academy के अपील पर भिवंडी शहर में ऐतिहासिक ब्लैकआउट प्रदर्शन

Image
30 अप्रैल 2025 को वक्फ संशोधन अधिनियम के विरोध में भिवंडी सहित देशभर में ऐतिहासिक ब्लैकआउट प्रदर्शन: मुस्लिम समुदाय की अद्वितीय एकता, सरकार से अधिनियम की तत्काल वापसी की मांग भिवंडी (विशेष संवाददाता): 30 अप्रैल 2025 को रात 9:00 से 9:15 बजे तक, ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल उलेमा, रज़ा अकैडमी भिवंडी, सुन्नी जमीयतुल उलेमा भिवंडी , नौजवानाने अहले सुन्नत और अन्य धार्मिक, सामाजिक एवं मिल्ली संगठनों की अपील पर भिवंडी और उसके आसपास के क्षेत्रों में एक भव्य और शांतिपूर्ण "लाइट ऑफ" प्रदर्शन आयोजित किया गया।  यह विरोध प्रदर्शन केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत वक्फ संशोधन अधिनियम के प्रति गहरी असहमति और नाराज़गी के प्रतीक स्वरूप किया गया।  अद्वितीय एकता का प्रदर्शन इस प्रदर्शन में भिवंडी के सभी छोटे-बड़े क्षेत्रों ने सक्रिय भागीदारी की, जिनमें कोटेरगेट, कुरैश नगर, जैतूनपुरा, काप तालाब, निज़ामपुरा, इस्लामपुरा, पांच पीर, तीन बत्ती मार्केट, मंगल बाजार स्लैब, दीवान शाह, दरगाह रोड, रोशन बाग, ग़ैबी नगर, शांति नगर, अंसार नगर, टंडील मोहल्ला, खाड़ी पार, खजूरपुरा, नई बस्ती, केजीएन चौक, ज़ी बेकरी, चाटोर गल...

वरिष्ठ IPS अधिकारी देवेन भारती मुंबई के नए पुलिस आयुक्त

Image
  मुंबई। वरिष्ठ IPS अधिकारी देवेन भारती मुंबई के नए पुलिस आयुक्त होंगे। इसके पहले देवेन भारती मुंबई के विशेष पुलिस आयुक्त थे। देवेन भारती 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। ये मुंबई के जॉइंट कमिश्नर (कानून और व्यवस्था) के पद पर सबसे लंबे समय तक बने रहने वाले अधिकारी हैं। उनकी गिनती राज्य के अनुभवी एवं तेजतर्रार अधिकारियों में होती है। देवन भारती इससे पहले मुंबई के संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून और व्यवस्था) तथा एटीएस प्रमुख जैसे महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उनके नेतृत्व में कई जटिल आपराधिक मामलों का सफलतापूर्वक समाधान हुआ है। मुंबई जैसे देश के सबसे बड़े महानगर की कानून व्यवस्था को संभालना एक बड़ी जिम्मेदारी मानी जाती है, और देवेन भारती की नियुक्ति से इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि शहर में सुरक्षा और प्रशासनिक कार्यों को और अधिक कुशलता के साथ संचालित किया जाएगा। इस अस्थायी जिम्मेदारी के पीछे प्रशासनिक फेरबदल और वर्तमान पुलिस आयुक्त की अनुपस्थिति या स्थानांतरण की संभावनाएं प्रमुख कारण मानी जा रही हैं। जल्द ही स्थायी नियुक्ति को लेकर भी निर्णय लिया जा सकता है। मौजूदा पुलि...