बॉलीवुड आइकॉनिक अवार्ड 2025 का भव्य आयोजन डॉ कृष्णा चौहान अब 19 जून को करेंगे
मुम्बई, अवॉर्ड के बादशाह डॉ कृष्णा चौहान का अगला पुरुस्कार समारोह बॉलीवुड आइकॉनिक अवार्ड 2025 का भव्य आयोजन अब 19 जून 2025 को होगा. मुम्बई महानगर के प्रसिद्ध उपनगर अंधेरी पश्चिम स्थित मेयर हॉल में इस अवॉर्ड के छठे सीजन का आयोजन होगा.
बताया दें कि डॉ कृष्णा चौहान ने अपने जन्मदिन के अवसर पर 4 मई 2025 को 'छठे लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2025' का शानदार आयोजन मुम्बई के क्लासिक क्लब में किया था। केसीएफ प्रस्तुत इस पुरस्कार समारोह में उन हस्तियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने फिल्मी दुनिया मे अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की है। इस अवार्ड समारोह में कई हस्तियां मौजूद रहीं, जिनमे उदित नारायण, सुदेश भोसले, दिलीप सेन, एसीपी संजय पाटिल, ब्राइट आउटडोर मीडिया के प्रतिनिधि, अभिनेत्री प्रतिमा कनन, अली खान, दीपक पराशर, रमेश गोयल, रेखा राव, अभिषेक खन्ना, डॉ मुस्तफा यूसुफ अली गोम को सम्मानित किया गया.
इस अवार्ड समारोह के सीजन 6 की कामयाबी के बाद अब डॉ कृष्णा चौहान बॉलीवुड आइकॉनिक अवार्ड 2025 को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
फिल्ममेकर के रूप में 20 वर्षो से डॉ कृष्णा चौहान फिल्म जगत में काम कर रहे हैं। इसके साथ ही वह सामाजिक कार्यों में भी हमेशा आगे रहते हैं। कोविड काल के दौरान उन्होंने न सिर्फ जरूरतमंदों को राशन वितरित किया बल्कि सबसे बड़ी बात यह रही कि उन्होंने भगवतगीता भी लोगों को भेंट किया।
निर्माता निर्देशक डॉ कृष्णा चौहान अपनी नेक्स्ट हॉरर थ्रिलर फिल्म 'आत्मा डॉट कॉम' की तैयारियों में व्यस्त हैं। इस फिल्म में प्रसिद्ध संगीतकार दिलीप सेन का संगीत है।
Comments
Post a Comment