शहीद ए कर्बला नबी ﷺ के घरवालों को शाहिद करने वाले कौन थे!

इसमें कोई शक नहीं कि जिन लोगों ने कर्बला में नबी ﷺ के घरवालों का क़त्ल किया वह न तो यहूद व नसारा थे और न ही वह हुनूद व बौद्ध थे. बल्कि वह सारे के सारे मुसलमान थे। वह उसी नबी ﷺ का कलमा पढ़ने वाले थे जिनके जिगर के टिकड़ों को वह ज़िबह कर रहे थे। वह नमाज़ों में जिन अहले बैत पर दुरूद पढ़ते थे उन्हीं अहले बैत की गर्दनें काट रहे थे। नबी ﷺ को दुनिया से रुख़्सत हुए अभी बहुत ज़्यादा वक़्त नहीं गुज़रा था। क़ातिलीन में ज़्यादातर ऐसे थे जिनके बाप दादा ग़दीर के मैदान में मौजूद थे और अपने कानों से नबी ﷺ को यह फ़रमाते हुए सुन रहे थे कि "मैं तुम्हारे दरमियान दो भारी चीज़ें छोड़ कर जा रहा हूँ. एक क़ुरआन और दूसरी मेरे अहले बैत। मैं तुम्हें अपनी अहले बैत के बारे में अल्लाह याद दिलाता हूँ" {यानी मेरे अहले बैत के मुतअल्लिक़ अल्लाह का ख़ौफ़ रखना, मेरे बाद मेरे अहले बैत का ख़याल रखना, मेरे लिये उनसे मुहब्बत करना, उनके साथ हक़तल्फ़ी मत करना, उन पर ज़ुल्म मत करना, उन्हें अज़ियत मत पहुँचाना} कर्बला के ज़ालिमों को अच्छे से पता था कि जिन लोगों का वह ख़ून बहा रहे हैं वह लोग कौन हैं, उनका मुक...