मंसूरी समाज के मेधावी छात्रों व सामाजिक हस्तियों के सम्मान समारोह संपन्न
जमीअतुल मंसूर सम्मान समारोह शामिल होने पर सभी का आभार जताया जावेद इकबाल मंसूरी ने
लखनऊ । पिछले दिनों लखनऊ के मेजबान होटल में मुस्लिम मंसूरी समाज की तरक्की के लिए काम करने वाली तंजीम जमीअतुल मंसूर की उत्तर प्रदेश इकाई द्वारा द्वारा मंसूरी समाज के मेधावी छात्र छात्रओ और प्रमुख सामाजिक शख्सियतो का सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में शामिल हुए मंसूरी समाज के लोगो,सम्मान पाने वाले बच्चो,सामाजिक हस्तियो का आभार वयक्त किया है कि उन्हों ने इस सम्मान समारोह में शिरकत कर समारोह को कामयाब बनाया।
जैसा कि आप को मालूम है कि 9जुलाई 2023 को लखनऊ के लाटूश रोड पर स्थित होटल मेजबान में इस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था । इस प्रोगाम में समाज के जिन बच्चों ने इस बार किसी भी परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक से अंक लाने पर जमीअतुल मंसूर द्वारा मोमेंटो देकर सम्मान से नवाजा गया था, साथ ही दूसरे समाज की कई शख्सियतो के समाज कार्यो के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया था। इस सम्मान समारोह में पूरे उत्तर प्रदेश व अन्य प्रदेशो से आए हुए छात्र छात्राओं व सामाजिक कार्यकर्ताओ ने हिस्सा लिया था।
इस सम्मान समारोह में जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार जावेद इकबाल मंसूरी,राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार हाजी आर ए उस्मानी, जमीअतुल मंसूर महाराष्ट्र प्रदेश के अध्यक्ष नजीर मंसूरी , मुरादाबाद जिले के मंसूरी समाज से आई ए एस बने मोइन अहमद मंसूरी,ईदगाह ऐशबाग के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली , राष्ट्रपति के पदम पुरस्कार से सम्मानित दिलशाद हुसैन , लखनऊ के प्रमुख समाजसेवी हाजी रईस , अन्य प्रमुख समाज सेवी शख्सियतों ने शिरकत कर मंसूरी समाज के मेधावी छात्र छात्रओ को सम्मानित किया था।
समारोह के मुख्य अथिति मंसूरी समाज से तालुक रखने वाले आई ए एस बने मोइन अहमद मंसूरी बच्चों के मुख्य आकर्षण के केंद्र रहे थे ।
इस अवसर पर जमीअतुल मंसूर उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष हाजी रबीउल्लाह उल्लाह मंसूरी,उपाध्यक्ष मुश्ताक मंसूरी, अजीज मंसूरी,संगठन मंत्री आजाद मंसूरी ,महामंत्री नौशाद मंसूरी ,परवेज मंसूरी ,एफ एम खान मंसूरी ,मोहम्मद रसूल मंसूरी आदि लोगो ने शिरकत की । इस प्रोग्राम में महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष नजीर अब्बास मंसूरी,कर्नाटक,बिहार, उत्तराखंड, दिल्ली आदि प्रदेशो से आये बच्चो और जमीअतुल मंसूर के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया ।
सम्मान समारोह में कानपुर से जमीअतुल मंसूर के प्रदेश अध्यक्ष हाजी राबीउल्लाह मंसूरी,जिला अध्यक्ष कानपुर परवेज मंसूरी के साथ नौशाद आलम मंसूरी,इजहार मंसूरी,यूसुफ मंसूरी,जवेद मंसूरी,हाजी उम्र मंसूरी,असलम मंसूरी,लाईक मंसूरी,रहम नवाज,इकराम मंसूरी,अली हसन मंसूरी,शकील मंसूरी,अब्दुल मजीद मंसूरी आदि ने शिरकत की। रामपुर से जिला अध्यक्ष इरफान मंसूरी और उनकी टीम,बदायूं से जिला अध्यक्ष वसीम मंसूरी,महामंत्री सफीक मंसूरी ,,मुरादाबाद बाद से नोमान मंसूरी,तस्लीम मंसूरी ,कामिल मंसूरी,इटावा से शाहनवाज मंसूरी,लखीमपुर खीरी से जेड ए उस्मानी,अब्दुल मन्नान मंसूरी,सीतापुर से आजाद हुसैन मंसूरी,इलाहाबाद जिले के अध्यक्ष अल्ताफ मंसूरी,अफसान मंसूरी आदि ने शिरकत की थी।सभा का संचालन महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष नजीर मंसूरी के किया।
Comments
Post a Comment