2024 का लोकसभा चुनाव नजदीक है अब देखना है देश किसका?



महाराष्ट्र और बिहार NDA के लिए तमाम सर्वे में लोकसभा चुनाव के लिए कमजोर आंके जा रहे थे. दोनों राज्यों से 88 सांसद आते हैं. 2019 में महाराष्ट्र में NDA 48 में से 42 सीट जीती थी जबकि बिहार में बिहार में 40 में से 39 सीट यानी दोनों राज्यों से 81 सीट. अब चार साल बाद NDA से शिवसेना का एक गुट और JDU हट चुकी है. इस बार चर्चा महाराष्ट्र के बारे में


महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश के बाद सबसे ज़्यादा 48 सांसद भेजता है. 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद शिवसेना ने NDA से अलग होकर NCP और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली. उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बन गए. विपक्ष BJP के सामने मज़बूत लग रहा था तभी शिवसेना टूट गई. ठाकरे सरकार गिर गई. BJP ने एकनाथ शिंदे के साथ सरकार बना ली


शिवसेना की टूट के बाद भी BJP की स्थिति महाराष्ट्र में ठीक नहीं लग रही थी. इस साल जनवरी में C Voter के Mood of the Nation Survey में विपक्ष यानी शिवसेना (उद्धव), NCP और कांग्रेस की महा विकास आघाडी को 10 % वोट की बढ़त दिखाई गई थी


अब 6 महीने बाद NCP भी टूट गई है, अजित पवार ज़्यादातर विधायकों को लेकर BJP के साथ चले गए हैं यानी साल भर में NDA की विरोधी गठबंधन की तीन में से दो पार्टियों में टूट हो चुकी हैं. टूटे हुए धड़े NDA में शामिल हो गए हैं.


शहर पवार की NCP अब कि स्ट्रॉन्ग

C Voter के ताज़ा सर्वे में शरद पवार की NCP को 66% लोगों ने असली NCP माना है जबकि अजित पवार को 25%. अगले साल लोकसभा चुनाव परिणाम पर इसका क्या असर पड़ेगा


वरिष्ठ पत्रकार मिलिंद खानडेकर के Fb वॉल से

Comments

Popular posts from this blog

शमा-ए-रिसालत के दीवानों की ऐतिहासिक संख्या में जुलूस-ए-मोहम्मदी में शिरकत

KCF के मंच पर फिर एक बार युसूफ मंसूरी हुए सम्मानित

ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल उलेमा ने सुप्रीम कोर्ट में हस्तक्षेप आवेदन दायर किया