Posts

सुरेंद्र पाल सिंह ने 6ठे लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2025 के पोस्टर को किया लॉन्च

Image
  मुम्बई। फ़िल्म, टीवी जगत के अभिनेता सुरेंद्र पाल सिंह ने निर्माता निर्देशक डॉ कृष्णा चौहान के साथ 6ठे लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2025 के पोस्टर का अनावरण किया जिसका आयोजन 4 मई को क्लासिक रहेजा कल्ब अंधेरी में हो रहा है जहां कई सितारे आएंगे। यह इस समारोह का 6ठा साल है। इस अवार्ड के लिए नामांकन जारी है। अभी से इसकी भव्य तैयारी शुरू है। इस दिन डॉ कृष्णा चौहान का जन्मदिन भी है.  निर्माता, निर्देशक, समाजसेवी डॉ कृष्णा चौहान केसीएफ फाउंडेशन के बैनर तले इस कार्यक्रम का आयोजन करते हैं। केसीएफ फाउंडेशन के अंतर्गत साल भर में वह दर्जन भर अवार्ड शो करते रहते हैं। 6ठे लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2025 में बॉलीवुड फिल्म जगत से जुड़े कलाकारों और टेक्नीशियन को ट्रॉफी से नवाजा जाता है। सितारों और म्युज़िक से भरी यह एक यादगार शाम होगी। सुरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2025 के प्रोग्राम में मैं शामिल होने वाला हूं और डॉ कृष्णा चौहान मुझे इस सम्मान से सम्मानित भी करने वाले हैं. मैं डॉ कृष्णा चौहान को इस कार्यक्रम की सफ़लता के लिए शुभकामनाएं देता हूं.

KCF के मंच पर फिर एक बार युसूफ मंसूरी हुए सम्मानित

Image
 डॉ कृष्णा चौहान द्वारा मिस मिसेज इंडिया व नारी शक्ति सम्मान का आयोजन दीपा नारायण झा, रेखा राव, एसीपी संजय पाटिल, बीएन तिवारी रमेश गोयल, अभिषेक खन्ना, भारती छाबड़िया, ऐक्ट्रेस शशि शर्मा, सपना अवस्थी हुई सम्मानित भिवंडी शहर के चर्चित युवा पत्रकार व समाजसेवक युसूफ मंसूरी के सी एफ के मंच पर एक बार फिर हुए सम्मानित दीपा नारायण झा, रेखा राव, एसीपी संजय पाटिल, बीएन तिवारी कृष्णा चह्वाण के हाथों से सम्मानित किए गए  मुंबई । युसूफ मंसूरी केसीएफ फाउंडेशन के अंतर्गत 15 मार्च 2025 को मिस मिसेज इंडिया और नारी शक्ति सम्मान 2025 (सीज़न 4) का भव्य और सफल आयोजन मुम्बई के मेयर हॉल में किया गया। डॉ कृष्णा चौहान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के ज्यूरी सदस्यों में डॉ दीपा नारायण झा, शशि शर्मा, फैशन डिज़ाइनर भारती छाबड़िया और कोमल कटारिया शामिल थीं। बॉलीवुड के मशहूर निर्माता निर्देशक डॉ कृष्णा चौहान द्वारा आयोजित इस सम्मान से उन्हें सम्मानित किया गया जो नारी शक्ति का जीता जागता उदाहरण हैं और जिन्होंने नारी का सम्मान किया है। केसीएफ फाउंडेशन के अंतर्गत मेयर हॉल, अंधेरी पश्चिम मुम्बई में इसका भव्य आयोजन...

श्रेष्ठतम स्ट्रीट स्कूल के बच्चों ने कराटे के सुपीडो कप 2025 में जीते १७ मेडल

Image
मीरा रोड (संवाददाता)  शांति सेवा फाउंडेशन द्वारा संचालित श्रेष्ठतम स्ट्रीट स्कूल के बच्चों ने नेशनल ओपन कराटे चैंपियनशिपमें हिस्सा लिया ! यह नेशनल ओपन कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था !  यह आयोजन  मीरा रोड के स्वामीनारायण मंदिर में किया गया इस आयोजन में कई स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया ! जिसमें श्रेष्ठतम स्टेट स्कूल के बच्चों ने टोटल 1७  मेडल जीते और इस नेशनल कराटे चैंपियनशिप में टोटल  १२ बच्चों ने भाग लिया जिसमें ने सभी बच्चों ने मेडल जीता जिसमें मुख्य रूप से अंजलि प्रसाद ने दो गोल्ड मेडल, सिमर सिंह ने दो गोल्ड मेडल ,आरुषि मौर्य वन गोल्ड और एक सिल्वर मेडल, महक सुल्तान एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल आशा सोनर  दो सिल्वर मेडल ,निशा काकडे वन ब्रॉन्ज़  मेडल लड़कों में हुई लखन कुमार एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल अमन मौर्य  दो ब्राउन मेडल ,गोविंद कुशवाहा वन ब्रॉन्ज मेडल ,अमन प्रसाद वन ब्रॉन्ज मेडल जीते आपको बता दे इस कराटे चैंपियनशिप में मुख्य रूप से जिनके भागीदारी है वह संजय पटेल जी इन बच्चों की  प्रशिक्षक है  जो कीफाइटिंग फ़ीट केसेल्फ डिफेन...

निर्माता निर्देशक और समाजसेवी डॉ. कृष्णा चौहान मुम्बई में तस्वीर अवॉर्ड से सम्मानित

Image
मुम्बई। 14 फरवरी 2025. श्री देवेन्द्र ब्रह्मचार (गुरुजी), डॉ. सोमा घोष जी, एसीपी संजय पाटिल, डॉ. सुनील बलिराम गायकवाड और केतन मारू जी के हाथो 14 फरवरी 2025 को मशहूर निर्माता निर्देशक और समाजसेवी डॉ. कृष्णा चौहान तस्वीर अवॉर्ड सीजन 2 से सम्मानित हुए। मुम्बई के चर्चगेट में स्थित गरवारे क्लब हाउस में इसका भव्य आयोजन किया गया था। प्रतिष्ठित तस्वीर अवॉर्ड्स सीजन 2 की ट्रॉफी की स्पॉन्सर केसीएफ संस्था थी। कला और संस्कृति में उत्कृष्टता का जश्न मनाने वाला एक कार्यक्रम रहा। यह कार्यक्रम एक रोमांचक शाम में बदल गया जिसमें कई प्रमुख गणमान्य हस्तियां उपस्थित रहीं, जिनमें श्री देवेंद्र ब्रह्मचारजी (गुरु जी) डॉ. सोमा घोष जी, एसीपी संजय पाटिल, डॉ. सुनील बलिराम गायकवाड और केतन मारू और मंजु लोधा का नाम उल्लेखनीय है। पुरूस्कार समारोह के आयोजक विजय तस्वीर थे।

डॉ. तारिक जकी-(आईरा) को CMSB द्वारा “सर्वश्रेष्ठ मानवाधिकार कार्यकर्ता 2024” के राष्ट्रीय पुरस्कार से किया गया सम्मानित

Image
बेंगलुरु -: CMSB द्वारा 7 वे राष्ट्रीय पुरस्कार 2024 का फेडरेशन ऑफ कर्नाटक चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री एम वी हॉल, बेंगलुरु में एक भव्य पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया प्रसिद्ध शिक्षाविद् और संचार विशेषज्ञ प्रो. डॉ. बी.के. रवि, कोप्पल विश्वविद्यालय के कुलपति, इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जिसमें प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल प्लेटफॉर्म व सामाजिक कार्यकर्ताओं व फिल्म, तकनीकी, इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया और अन्य समाजसेवियों को सम्मानित किया गया समारोह का उद्घाटन श्रीमती सारा फातिमा, पुलिस उपायुक्त बैंगलोर, बालकृष्ण सी, सहायक पुलिस आयुक्त, सीएमएसबी अध्यक्ष श्री बिक्की बंगारी, महासचिव श्री एम.के. जैन, संयुक्त सचिव डॉ. मंजूनाथ टी ए ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया पुरस्कार पाने वालों में, डॉ तारिक जकी-(आईरा), राष्ट्रीय महासचिव वर्ल्ड अक्रेडिटेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स- (WAOHR-INDIA) राष्ट्रीय अध्यक्ष आईरा को “सर्वश्रेष्ठ मानवाधिकार कार्यकर्ता 2024” के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया, इस अवसर पर श्री शिवराम, विजया कर्नाटक के रेजिडेंट एडिटर (मेट्रो) को “सर्वश्रेष्ठ ...

डॉ.किशोर पाटील बने पत्रकार हमला विरोधी क्रियाशील समिति के प्रदेशाध्यक्ष

Image
पत्रकारों को न्याय दिलाने के लिए ईमानदारी से करेंगे प्रयास – डॉ. किशोर पाटील भिवंडी।  महाराष्ट्र राज्य पत्रकार संघ की नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है, जिसमें ठाणे जिले के प्रतिष्ठित मराठी दैनिक "स्वराज्य तोरण" के संपादक डॉ.किशोर बलीराम पाटील को पत्रकार हमला विरोधी क्रियाशील समिति के प्रदेशाध्यक्ष के रूप में चुना गया है। डॉ.किशोर पाटील पहले भिवंडी महानगर क्षेत्र के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे, उसके बाद उनके उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए उन्हें कोकण विभागीय महासचिव की जिम्मेदारी दी गई थी। वहां भी उन्होंने बेहतरीन कार्य किया, जिसके चलते अब संगठन ने उन्हें प्रदेशाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है। इस विशेष बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक वानखेडे ने की। मंच पर ऑल इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक वानखेडे, वरिष्ठ पत्रकार एवं राजनीतिक विश्लेषक हेमंत देसाई, महाराष्ट्र राज्य पत्रकार संघ के संस्थापक अध्यक्ष संजय भोकरे, ऑल इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष रणधीर कांबले, महाराष्ट्र राज्य पत्रकार संघ के कार्याध्यक्ष निलेश सोमाणी, सोशल मी...

राम रतन इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया खुशी बाजार में खुशी उत्सव , श्रेष्ठतम स्ट्रीट स्कूल के बच्चों ने खुशी उत्सव में बिखेरा खुशी का जलवा

Image
  भायंदर (संवाददाता) भाईंदर में स्थित श्रेष्ठतम स्ट्रीट स्कूल के बच्चों ने 26 जनवरी के अवसर पर राम रतन इंटरनेशनल स्कूल उतन भायंदर  पश्चिम में खुशी उत्सव के कार्यक्रम में बच्चों ने ऐसा खुशी का जलवा बिखरे कि लोगों ने उंगलियां दबा ली आपको बता दे की 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राम रतन इंटरनेशनल स्कूल उत्तनं भायंदर पश्चिम में  बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें कई स्कूलों को बच्चे हुआ वृद्ध आश्रम के कई बुजुर्गों ने हिस्सा लिया जिसमें शांति सेवा फाउंडेशन द्वारा संचालित श्रेष्ठतम स्ट्रीट स्कूल के बच्चों ने ऐसा खुशी का जलवा भी बिखेरा  कि लोगों खुशी से नाचने लगे इस अवसर पर मुख्य रूप से राम रतन इंटरनेशनल स्कूल के प्रबन्धक , प्रिंसिपल आशीष भटनागर जी  के अलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ! सभी ने श्रेष्ठतम स्ट्रीट स्कूल के बच्चों की तारीफ करते हुए कहा कि उन बच्चों के पास टेलेंट है इन्हें आगे लाने के किया हमारा प्रयास जारी रहेगा ! वहीं अपने वक्तव्य में शांति सेवा फाउंडेशन की अध्यक्षा नीलम तेली जैन ने कहा कि हम इन बच्चों के तन मन और धन से आगे...