राम रतन इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया खुशी बाजार में खुशी उत्सव , श्रेष्ठतम स्ट्रीट स्कूल के बच्चों ने खुशी उत्सव में बिखेरा खुशी का जलवा
भायंदर (संवाददाता) भाईंदर में स्थित श्रेष्ठतम स्ट्रीट स्कूल के बच्चों ने 26 जनवरी के अवसर पर राम रतन इंटरनेशनल स्कूल उतन भायंदर पश्चिम में खुशी उत्सव के कार्यक्रम में बच्चों ने ऐसा खुशी का जलवा बिखरे कि लोगों ने उंगलियां दबा ली आपको बता दे की 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राम रतन इंटरनेशनल स्कूल उत्तनं भायंदर पश्चिम में बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें कई स्कूलों को बच्चे हुआ वृद्ध आश्रम के कई बुजुर्गों ने हिस्सा लिया जिसमें शांति सेवा फाउंडेशन द्वारा संचालित श्रेष्ठतम स्ट्रीट स्कूल के बच्चों ने ऐसा खुशी का जलवा भी बिखेरा कि लोगों खुशी से नाचने लगे इस अवसर पर मुख्य रूप से राम रतन इंटरनेशनल स्कूल के प्रबन्धक , प्रिंसिपल आशीष भटनागर जी के अलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ! सभी ने श्रेष्ठतम स्ट्रीट स्कूल के बच्चों की तारीफ करते हुए कहा कि उन बच्चों के पास टेलेंट है इन्हें आगे लाने के किया हमारा प्रयास जारी रहेगा ! वहीं अपने वक्तव्य में शांति सेवा फाउंडेशन की अध्यक्षा नीलम तेली जैन ने कहा कि हम इन बच्चों के तन मन और धन से आगे लाने के लिए बचनबद्ध है और इन बच्चों के पढ़ाई के लिए लोगों का जो सहयोग मिलता है हम उनका भी धन्यवाद देते है जिनके वजह से हम इन बच्चों के शिक्षा पूरी कर पा रहे है हम अपने सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता को भी धन्यवाद देती हूं मेरे इस मिशन पर मुझे साथ देते है ! इस खुशी उत्सव में श्रेष्ठतम स्ट्रीट स्कूल को शामिल करने के लिए हम मुख्य रूप से रामरतन स्कूल के ट्रस्टी व प्रधानाध्यापक आशीष भटनागर को धन्यवाद देती हूं और विशेष रूप से मै संजय जैन जी को धन्यवाद देती हूं जिन्होंने हमारे स्कूल को इस खुशी उत्सव में शामिल होने का मौका दिलाया एवं केयर टॉपर्स को भी धन्यवाद देती हूं जिन्होंने मेरी मदद की ! इस अवसर पर बच्चों के लिए संगीत कार्यक्रम के अलावा खेल, भोजन व हेल्थ चेकअप व बच्चों के लिए उपहार भी दिया गया जिसमें बच्चों के लिए कंबल कपड़े मुख्य रूप से शामिल था जिसमें बच्चों ने जीभर कर आनंद लिया ! इस अवसर पर संस्था के सचिव प्रकाश भाई शाह , महासचिव व पत्रकार उपेंद्र पंडित , सह सचिव व शिक्षिका मेघना सेना , शिक्षिका मनीषा शाह, शिक्षिका पूनम प्रसाद , मनीषा दोषी , नेहा बखरिया उपस्थित मुख्य रूप से उपस्थित थी!इस अवसर पर संस्था के अध्यक्षा नीलम तेली जैन , सचिव प्रकाश भाई शाह , महासचिव उपेंद्र पंडित , सह सचिव मेघना सेन ने प्रिंसिपल आशीष भटनागर जी व स्कूल ट्रस्टी को गणतंत्रता दिवस पर ग्रीटिंग कार्ड देकर गणतंत्रता दिवस की शुभकामनाये दी
Comments
Post a Comment