श्रेष्ठतम स्ट्रीट स्कूल के बच्चों ने कराटे के सुपीडो कप 2025 में जीते १७ मेडल



मीरा रोड (संवाददाता)  शांति सेवा फाउंडेशन द्वारा संचालित श्रेष्ठतम स्ट्रीट स्कूल के बच्चों ने नेशनल ओपन कराटे चैंपियनशिपमें हिस्सा लिया ! यह नेशनल ओपन कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था !  यह आयोजन  मीरा रोड के स्वामीनारायण मंदिर में किया गया इस आयोजन में कई स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया ! जिसमें श्रेष्ठतम स्टेट स्कूल के बच्चों ने टोटल 1७  मेडल जीते और इस नेशनल कराटे चैंपियनशिप में टोटल  १२ बच्चों ने भाग लिया जिसमें ने सभी बच्चों ने मेडल जीता जिसमें मुख्य रूप से अंजलि प्रसाद ने दो गोल्ड मेडल, सिमर सिंह ने दो गोल्ड मेडल ,आरुषि मौर्य वन गोल्ड और एक सिल्वर मेडल, महक सुल्तान एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल आशा सोनर  दो सिल्वर मेडल ,निशा काकडे वन ब्रॉन्ज़  मेडल लड़कों में हुई लखन कुमार एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल अमन मौर्य  दो ब्राउन मेडल ,गोविंद कुशवाहा वन ब्रॉन्ज मेडल ,अमन प्रसाद वन ब्रॉन्ज मेडल जीते आपको बता दे इस कराटे चैंपियनशिप में मुख्य रूप से जिनके भागीदारी है वह संजय पटेल जी इन बच्चों की



 प्रशिक्षक है  जो कीफाइटिंग फ़ीट केसेल्फ डिफेन्स स्कूल ऑफ़ कराटे स्कूल के हेड है इनके साथ सह प्रशिक्षक  बीना  शाह ने  इन बच्चों के इतनी अच्छी प्रशिक्षण दी जिसके कारण नेशनल कराटे चैंपियनशिप में हिस्सा लिया  ! इन बच्चों में उत्साह और हौसला बढ़ता गया और आज कराटे चैंपियनशिप में इन्होंने टोटल 17 मेडल जीतकर अपने स्कूल का नाम रोशन किया है इसके साथ ही इन बच्चों को समय अनुसार प्रशिक्षण दिलाने में पूरी भूमिका शिक्षिका व सह सचिव मेघना  सेन ने निभाई इस अवसर पर शांति सेवा फाउंडेशन की  अध्यक्षा  नीलम तेली जैन सचिव प्रकाश शाह , मनीषा शाह , पूनम प्रसाद ,अक्षय जैन  ने मैडल जीतने की बधाई दी और  इन बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना !

Comments

Popular posts from this blog

शमा-ए-रिसालत के दीवानों की ऐतिहासिक संख्या में जुलूस-ए-मोहम्मदी में शिरकत

KCF के मंच पर फिर एक बार युसूफ मंसूरी हुए सम्मानित

ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल उलेमा ने सुप्रीम कोर्ट में हस्तक्षेप आवेदन दायर किया