Posts

Showing posts from June, 2025

डॉ कृष्णा चौहान द्वारा "बॉलीवुड आइकॉनिक अवार्ड 2025" का भव्य आयोजन

Image
चीफ गेस्ट धीरज कुमार, दीपक पराशर, प्रतिमा कनन, कन्नन अरुणाचलम, बी एन तिवारी, गायिका दीपा नारायण झा, गायिका ऋतु पाठक, एसीपी संजय पाटिल, दिलीप सेन, निर्माता ऐक्टर सीडी शेटे, रेखा राव, अभिषेक खन्ना, ब्राइट आउटडोर मीडिया के प्रतिनिधि की विशेष उपस्थिति रही.  डॉ कृष्णा चौहान द्वारा "बॉलीवुड आइकॉनिक अवार्ड 2025" का  आयोजन अंधेरी वेस्ट मुंबई के मेयर हॉल में भव्य रूप से किया गया जहां सम्मानित अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की. इस अवसर पर चीफ गेस्ट धीरज कुमार, दीपक पराशर, प्रतिमा कनन, कन्नन अरुणाचलम, बी एन तिवारी, गायिका दीपा नारायण झा, गायिका ऋतु पाठक, एसीपी संजय पाटिल, दिलीप सेन, निर्माता ऐक्टर सीडी शेटे, रेखा राव, अभिषेक खन्ना, ब्राइट आउटडोर मीडिया के प्रतिनिधि की विशेष उपस्थिति रही.  केसीएफ प्रस्तुत इस पुरस्कार समारोह में उन हस्तियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने फिल्मी दुनिया मे अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की है। डॉ कृष्णा चौहान द्वारा आयोजित इस अवार्ड समारोह में कई हस्तियां मौजूद रहीं, जिनमे यह नाम उल्लेखनीय हैं। मुख्य अतिथि प्रतिमा कनन, एसीपी संजय पाटिल, ...

मंसूरी समाज के मेधावी छात्रों और सामाजिक शख्सियतों का 29 जून को होगा सम्मान

Image
  लखनऊ, 14 जून 2025: जमीअतुल मंसूर उत्तर प्रदेश इकाई की ओर से मंसूरी समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं और समाज की प्रमुख हस्तियों के सम्मान हेतु समारोह का आयोजन 29 जून 2025 को किया जाएगा। यह आयोजन लखनऊ के गौतमबुद्ध मार्ग स्थित होटल मेजबान में सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगा। इस बाबत जानकारी देते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यमंत्री जावेद इकबाल मंसूरी तथा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष हाजी रबीउल्लाह मंसूरी ने बताया कि कार्यक्रम में मंसूरी समाज के उन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने हालिया परीक्षाओं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इसके अतिरिक्त, समाज से जुड़े आईएएस, पीसीएस अधिकारियों एवं अन्य राज्यों के सामाजिक कार्यों में अग्रणी लोगों को भी मंच पर सम्मानित किया जाएगा। मंसूरी नेताओं ने बताया कि इस आयोजन में उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान और उत्तराखंड समेत विभिन्न राज्यों के छात्र-छात्राएं भी भाग लेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि  जमीअतुल मंसूर  मंसूरी समाज की बेहतरी के लिए देश भर में काम करने वाली प्रमुख तंजीम है...

जलेबी बाइ" फेम सिंगर ऋतु पाठक और सीडी शेटे की आवाज में डॉ. कृष्णा चौहान की फिल्म आत्मा.कॉम का चौथा गीत रिकार्ड हुआ

Image
मुम्बई.  13 जून 2025.  अवार्ड किंग डॉ. कृष्णा चौहान की बतौर निर्माता और निर्देशक पहली होम प्रोडक्शन फिल्म *आत्मा.कॉम* का चौथा गीत आज अंधेरी वेस्ट में स्थित मुम्बई के दिलीप सेन के स्टूडियो में रिकार्ड हुआ।  फिल्म का चौथा गीत एक आइटम्स सांग है जिसे ऋतु पाठक की आवाज़ में रिकॉर्ड किया गया है। म्यूजिक डायरेक्टर दिलीप सेन और गीतकार सुधाकर शर्मा हैं.  फिल्म के चौथे गीत की रिकार्डिंग के अवसर पर फिल्म के सह निर्माता सीडी शेटे, स्क्रीनप्ले डायलॉग राइटर पी के गुप्ता, कोरियोग्राफर दिलीप मिस्त्री, गीतकार सुधाकर शर्मा, डीओपी पप्पू के शेट्टी, स्टोरी राइटर व पब्लिसिटी डिजाइनर आर राजपाल भी मौजूद थे. बतौर गेस्ट फिल्म निर्माता दिलीप पटेल भी उपस्थित थे.  ऋतु पाठक ने निर्माता निर्देशक डॉ. कृष्णा चौहान को शुभकामनाएं दी और कहा कि यह आइटम गीत जबर्दस्त सफ़लता पाने वाला है.  इस अवसर पर निर्माता निर्देशक डॉ. कृष्णा चौहान ने कहा कि इस हिंदी हॉरर और थ्रिलर फिल्म की रिकॉर्डिंग में शामिल सभी अतिथियों का आभार प्रकट करता हूं. 4 गाने रिकार्ड कर लिए गए हैं जल्द ही हम शूट पर जाएंगे. इस आइटम ग...

पत्रकार दिवस के अवसर पर यूसुफ मंसूरी द्वारा अवॉर्ड कार्यक्रम संपन्न हुआ

Image
  समाजसेवक तथा पत्रकार सहित नेताओं को किया गया सम्मानित समाजसेवक एवं हिंदभूमि टाइम्स के मुख्य संपादक युसूफ मंसूरी के समाजिक कार्य को देखते हुए भिवंडी पुलिस ट्रैफिक यूनिट की ओर से प्रशंसा करते हुए पुष्पगुच्छ देकर कार्यक्रम में सम्मानित किया गया इस अवसर पर पी एस आई अनंता वाद्य, पुलिस हवलदार सचिन बेताल सहित कई मान्यवर मौजूद थे  भिवंडी । संवाददाता  भिवंडी के धामनकर नाका स्थित सिटी सेंटर मॉल में प्रसिद्द समाजसेवक तथा पत्रकार यूसुफ मंसूरी द्वारा पूर्व वर्ष सामाजिक कार्य करने वालों को विभिन्न अवॉर्ड देकर उन्हें सम्मानित किया गया। जिसमें नेशनल प्राइड डॉ. बाबा साहब आंबेडकर रत्न अवार्ड, इंडिया प्राइड विमेंस आइकॉन अवार्ड, नेशनल पत्रकारिता सम्मान रत्न अवार्ड दिए गए है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शहर में सामाजिक कार्य करने वाले जिनमें डॉक्टर, पुलिस, पत्रकार जगत के श्रमजीवी पत्रकारों, शिक्षिका तथा एडवोकेट सहित अन्य लोगों का सम्मान करना और उनके द्वारा किए गए कार्य को जनता के सामने रखना, ताकि और भी लोगों को सामाजिक कार्य करने का जुनून पैदा हो सके।    कार्यक्रम का आयोजन पत्रकार...