श्रेष्ठतम स्ट्रीट स्कूल के बच्चों ने कराटे के सुपीडो कप 2025 में जीते १७ मेडल

मीरा रोड (संवाददाता) शांति सेवा फाउंडेशन द्वारा संचालित श्रेष्ठतम स्ट्रीट स्कूल के बच्चों ने नेशनल ओपन कराटे चैंपियनशिपमें हिस्सा लिया ! यह नेशनल ओपन कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था ! यह आयोजन मीरा रोड के स्वामीनारायण मंदिर में किया गया इस आयोजन में कई स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया ! जिसमें श्रेष्ठतम स्टेट स्कूल के बच्चों ने टोटल 1७ मेडल जीते और इस नेशनल कराटे चैंपियनशिप में टोटल १२ बच्चों ने भाग लिया जिसमें ने सभी बच्चों ने मेडल जीता जिसमें मुख्य रूप से अंजलि प्रसाद ने दो गोल्ड मेडल, सिमर सिंह ने दो गोल्ड मेडल ,आरुषि मौर्य वन गोल्ड और एक सिल्वर मेडल, महक सुल्तान एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल आशा सोनर दो सिल्वर मेडल ,निशा काकडे वन ब्रॉन्ज़ मेडल लड़कों में हुई लखन कुमार एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल अमन मौर्य दो ब्राउन मेडल ,गोविंद कुशवाहा वन ब्रॉन्ज मेडल ,अमन प्रसाद वन ब्रॉन्ज मेडल जीते आपको बता दे इस कराटे चैंपियनशिप में मुख्य रूप से जिनके भागीदारी है वह संजय पटेल जी इन बच्चों की प्रशिक्षक है जो कीफाइटिंग फ़ीट केसेल्फ डिफेन...