राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2025 से युसूफ मंसूरी हुए सम्मानित | Hindbhumi Times Hbt

 


डॉ कृष्णा चौहान द्वारा आयोजित 'राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2025' में  निर्माता निर्देशक धीरज कुमार, दिलीप सेन,  सुनील पाल, एसीपी संजय पाटिल, बी एन तिवारी, मुस्तफा यूसुफअली, सिद्धिविनायक मंदिर के ट्रस्टी राजाराम देशमुख, ब्राइट आउटडोर मीडिया सहित कई हस्तियां शामिल


भिवंडी शहर के चर्चित युवा पत्रकार युसूफ मंसूरी को राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2025 से फिल्म निर्माता दिर्देशक धीरज कुमार साहब के हाथों से सम्मानित किया गया 


मुम्बई। बॉलीवुड के विख्यात निर्माता निर्देशक, समाजसेवी और केसीएफ फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ कृष्णा चौहान द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर 27 जनवरी 2025 को मेयर हॉल, अंधेरी पश्चिम मुम्बई में चौथे 'राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2025' का भव्य आयोजन किया गया। इस चौथे सीज़न का यह पुरस्कार समारोह काफी सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जिसमें बॉलीवुड सहित कई क्षेत्रों की हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। 


राष्ट्रगान से प्रोग्राम की शुरुआत हुई फिर सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का आरंभ किया। अवार्ड हासिल करने वालो में सिद्धिविनायक मंदिर के ट्रस्टी 

राजाराम देशमुख, निर्माता निर्देशक धीरज कुमार, सुनील पाल, एसीपी संजय पाटिल, दिलीप सेन, 

रमेश गोयल, सोनू श्रीवास्तव (टी सीरीज), बी एन तिवारी, वकील रिजवान मर्चेंट, डॉ दिलीप यादव, डॉ हरजीत, डॉ. मुस्तफा यूसुफअली गोम, अब्दुल कादिर खेरोदावाला (डायरेक्टर स्टीलफैब स्काफोल्डिंग ऐंड इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड), दीपक देसाई दीपक, अभिषेक खन्ना, शहनाज अहमद अली खान, एडवोकेट कुलदीप शर्मा, जिगना सेठ, प्रवीण भालेराव  इत्यादि का नाम उल्लेखनीय है।


डॉ कृष्णा चौहान ने ब्राइट आउट डोर मीडिया के योगेश लाखानी को भी सम्मानित किया, उनकी कंपनी के प्रतिनिधि ने ट्रॉफी ली।   


इस अवसर पर निर्माता निर्देशक अभिनेता धीरज कुमार, संगीतकार दिलीप सेन, सुनील पाल, एसीपी संजय पाटिल, बी एन तिवारी, डॉ. मुस्तफा यूसुफअली गोम, अभिषेक खन्ना, आर राजपाल, कबीना महारजन, आशी राजपूत, मेघा हेमदेव, सोनू श्रीवास्तव सहित फ़िल्म, टीवी जगत के कई गेस्ट्स मौजूद रहे। 


डॉ कृष्णा चौहान केसीएफ फाउंडेशन के अंतर्गत साल भर में दर्जन भर अवार्ड शो करते रहते हैं। सितारों और म्युज़िक से भरी यह एक यादगार शाम साबित हुई।


डॉ कृष्णा चौहान द्वारा आयोजित "राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2025" से कई क्षेत्रो के लोगों को सम्मानित किया गया।


निर्माता निर्देशक धीरज कुमार ने आयोजक डॉ कृष्णा चौहान को इस प्रोग्राम के लिए ढेर सारी बधाई दी और कहा कि वह हर साल इस पुरुस्कार समारोह का भव्य आयोजन करते हैं। डॉ कृष्णा चौहान की मेहनत और उनकी शिद्दत नजर आती है।


निर्माता निर्देशक और केसीएफ फाउंडेशन के अध्य्क्ष डॉ कृष्णा चौहान ने कहा कि राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2025 में शामिल सभी अतिथियों का मैं दिल से आभार व्यक्त करता हूँ। भविष्य में भी लोग अपना सहयोग व आशीर्वाद बनाये रखेंगे, ऐसी उम्मीद है।


संजय अमान ने एंकरिंग की उन्हें अवार्ड भी दिया गया। गुजरात से आए मेहमानों ने कृष्णा चौहान को शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।


भारती छाबड़िया, डॉ. उमा आर्या,डॉ स्वर्णा मीना, मनशुखभाई सुवागिया,  सोनल पांडे, डॉ. तिलु राणा, पी के गुप्ता, दीपक देसाई, शारदे कमलनाथन, अंजली सिंह, ज़ायद ख़ान - इशाक ख़ान,  पिंकी खिमनानी, एस्ट्रोलॉजर अनिल जोशी, माया जोशी,  सागर आचार्य, डॉ दिलीप यादव, मोनिका, लाइफ बियोंड कैंसर संस्था की तीन महिलाओं को भी राष्ट्रीय रत्न सम्मान से नवाजा गया।

Comments

Popular posts from this blog

शमा-ए-रिसालत के दीवानों की ऐतिहासिक संख्या में जुलूस-ए-मोहम्मदी में शिरकत

KCF के मंच पर फिर एक बार युसूफ मंसूरी हुए सम्मानित

ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल उलेमा ने सुप्रीम कोर्ट में हस्तक्षेप आवेदन दायर किया