Posts

Showing posts from December, 2024

भिवंडी: हज़रत दीवान शाह रहमतुल्लाह अलैह के उर्स के मौके पर अल्हाज सईद नूरी साहब और रज़ा एकेडमी की टीम की हाज़िरी

Image
  भिवंडी । युसूफ मंसूरी  भिवंडी में हज़रत दीवान शाह रहमतुल्लाह अलैह के उर्स के मौके पर रज़ा एकेडमी के संस्थापक, असीर-ए-मुफ्ती-ए-आज़म, अल्हाज मोहम्मद सईद नूरी साहब, सैयद जमील अहमद जानी मियां, अध्यक्ष रज़ा एकेडमी जलना ब्रांच, और उनकी टीम ने दरगाह पर हाज़िरी दी। इस मौके पर दरगाह दीवान शाह के ट्रस्टी, रज़ा एकेडमी भिवंडी ब्रांच के कार्यकर्ता, तंजीम उलेमा-ए-अहले सुन्नत और भिवंडी के स्थानीय लोगों ने उनका शानदार स्वागत किया। हाज़िरी के दौरान, उन्होंने दरगाह हज़रत दीवान शाह की ज़ियारत की और पूरे हिंदुस्तान के लोगों के लिए अमन और शांति की दुआ की। इस मौके पर अल्हाज सईद नूरी साहब ने सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले पर चर्चा करते हुए कहा कि इस फैसले में रज़ा एकेडमी की अहम भूमिका रही है। उन्होंने आगे कहा कि रज़ा एकेडमी हमेशा ऐसे मामलों में आगे रही है और (इंशाअल्लाह) अल्लाह और उसके रसूल ﷺ के सदके हमेशा हक और इंसाफ के लिए काम करती रहेगी। हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज़ की दरगाह के खिलाफ दायर केस पर चिंता सईद नूरी साहब ने हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह के खिलाफ अदालत में दायर किए गए केस...

17 दिसंबर को मुंबई में होगा Mumbai National Glory Award Show कई नामचीन हस्तियां होंगी शामिल

Image
  मुंबई । मुंबई शहर में आएदिन अवॉर्ड शो होते रहते है कभी किसी संस्था, फेडरेशन, न्यूज चैनल, अखबार, या ऑर्गेनाइजेशन द्वारा पर इस बार मुंबई के अंधेरी में 17 दिसंबर को होने वाले अवॉर्ड शो की बात ही निराली है इस में फिल्मी दुनिया के कलाकारों से लेकर पुलिस, पत्रकार, समाजसेवक सभी नामचीन हस्तियां शामिल होंगी इसी बीच भिवंडी शहर के नामचीन युवा पत्रकार युसूफ मंसूरी को भी मुंबई नेशनल ग्लोरी अवॉर्ड 2024 अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा इस कार्यक्रम को JPTP द्वारा आयोजित किया जा रहा है इस कार्यकम के आयोजक T S Jadeja हैं