17 दिसंबर को मुंबई में होगा Mumbai National Glory Award Show कई नामचीन हस्तियां होंगी शामिल
मुंबई । मुंबई शहर में आएदिन अवॉर्ड शो होते रहते है कभी किसी संस्था, फेडरेशन, न्यूज चैनल, अखबार, या ऑर्गेनाइजेशन द्वारा पर इस बार मुंबई के अंधेरी में 17 दिसंबर को होने वाले अवॉर्ड शो की बात ही निराली है इस में फिल्मी दुनिया के कलाकारों से लेकर पुलिस, पत्रकार, समाजसेवक सभी नामचीन हस्तियां शामिल होंगी इसी बीच भिवंडी शहर के नामचीन युवा पत्रकार युसूफ मंसूरी को भी मुंबई नेशनल ग्लोरी अवॉर्ड 2024 अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा इस कार्यक्रम को JPTP द्वारा आयोजित किया जा रहा है इस कार्यकम के आयोजक T S Jadeja हैं
Comments
Post a Comment