फिल्म निर्माता निर्देशक सुनील दर्शन के हाथों युसूफ मंसूरी अवॉर्ड से हुए सम्मानित

  


भिवंडी । भिवंडी शहर के चर्चित युवा पत्रकार व समाजसेवक युसूफ मंसूरी हुए दार्शनिक मुंबई प्रेस मीडिया अवॉर्ड 2024 से सम्मानित मुंबई मलाड वेस्ट के एसपी ऑडिटोरियम में गुरुवार की शाम 7 बजे अवॉर्ड शो का प्रोग्राम दादासाहेब फाल्के आइकॉन अवॉर्ड फिल्म्स द्वारा आयोजित किया गया था इस कार्यक्रम में दो अवॉर्ड शो हुआ एक दार्शनिक मुंबई प्रेस मीडिया अवॉर्ड और दूसरा छत्रपति शिवाजी महाराज गौरव अवॉर्ड इस कार्यक्रम में सामाजिक क्षेत्र से लेकर फिल्म जगत के कई नामचीन हस्तियां शामिल हुई और जिन्हें अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया इसी बीच भिवंडी के चर्चित युवा पत्रकार व समाजसेवक युसूफ मंसूरी को भी दार्शनिक मुंबई प्रेस मीडिया अवॉर्ड 2024 से सम्मानित किया आप को बता दे कि फिल्म फिल्मी दुनिया के मशहूर निर्माता निर्देशक सुनील दर्शन के हाथों से युसूफ मंसूरी को अवॉर्ड से सम्मानित किया गया इस के अलावा अभी कुछ दिनों पहले ही युसूफ मंसूरी को गुजरात के वापी में दैनिक मुंबई अमरदीप समाचार द्वारा आयोजित समाज रतन अवॉर्ड 2024 से भी मंसूरी को सम्मानित किया गया था इतना ही नहीं मंसूरी के सामाजिक कार्य की वजह से उन्हें पहले भी कई अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है इस कार्यकम में भाजपा नेता अभिजीत राने, फिल्म निर्माता निर्देशक सुनील दर्शन, भाजपा वरिष्ठ नेता माजी खासदार गोपाल शेट्टी, मशहूर गायक कुमार शानू, कॉमेडियन अहसान कुरैशी, सुनील पाल, मुंबई स्टाइल के उप संपादक फरीद शेख कार्यक्रम के आयोजक DPIAF के चेयरमैन कल्याणजी जाना अन्य कई मान्यवर मौजूद थे 

Comments

Popular posts from this blog

शमा-ए-रिसालत के दीवानों की ऐतिहासिक संख्या में जुलूस-ए-मोहम्मदी में शिरकत

KCF के मंच पर फिर एक बार युसूफ मंसूरी हुए सम्मानित

ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल उलेमा ने सुप्रीम कोर्ट में हस्तक्षेप आवेदन दायर किया