Posts

इंटरनेशनल प्राइड अवार्ड्स सीजन 2 में कई समाजसेवकों को किया गया सम्मानित

Image
   मुंबई । संवाददाता एच बी टी  अंजलि पटेल के सहयोग से कुशाल एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित इंटरनेशनल प्राइड अवार्ड्स सीजन 2 में ऐसे अनुकरणीय व्यक्तियों और संगठनों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने विविधता, समावेश और सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यह कार्यक्रम एक जीवंत माहौल में हुआ, जिसमें सम्मानित अतिथि डॉ. मुस्तफा यूसुफ़ाली गोम, डॉ. राज काले, मेघा गजभिये, रजनी जैन और दिलीप सेन जी, अली खान, डॉ. सुमित्रा पाटिल सहित कई उल्लेखनीय लोग शामिल हुए, जिन्होंने समारोह में अपनी अनूठी अंतर्दृष्टि Nk नरेश गायक और अनुभव प्रस्तुत किए। इस शाम का मुख्य आकर्षण मुख्य अतिथि के रूप में बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति झंगियानी की उपस्थिति थी, जिनके करिश्मे ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। प्रीति की भागीदारी ने समाज के लिए अनुकरणीय कार्य करने वाले पुरस्कार विजेताओं को पहचानने और उनका समर्थन करने में पुरस्कारों के महत्व को रेखांकित किया।  बिजोन डांस ग्रुप के छात्रों ने अभिनेत्री प्रीति झंगियानी को समर्पित एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि गीत प्रस्तुत किया। इस प्रद...

३० अप्रैल 2025 को वक्फ़ क़ानून के ख़िलाफ़ “बत्ती गुल विरोध” की अपील

Image
  देशभर में वक्फ़ सम्पत्तियों की सुरक्षा के लिए सक्रिय कई धार्मिक और मिल्ली संगठनों ने वक्फ़ क़ानून के विरोध में आवाज़ बुलंद की है। ऑल इंडिया सुन्नी जमीयत उलमा और जमाअत-ए-रज़ा-ए-मुस्तफ़ा बरेली शरीफ़ सहित कई प्रमुख संगठनों ने इस क़ानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है। वक्फ़ सम्पत्तियों को नुकसान पहुंचाने वाले इस क़ानून के ख़िलाफ़ पूरी मुस्लिम उम्मत एकजुट होकर खड़ी हो गई है। इसी सिलसिले में हम तमाम उलमा-ए-किराम, इमाम-ए-मसाजिद, मशाइख़-ए-इज़ाम, क़ौम और मिल्लत के बुद्धिजीवियों एवं सभी धार्मिक और दीनदार संगठनों के सरपरस्तों से दिल से अपील करते हैं कि ३० अप्रैल 2025 को “बत्ती गुल विरोध” में भरपूर भाग लें। हमारी गुज़ारिश है कि ३० अप्रैल की रात ९:०० बजे से ९:१५ बजे तक अपने घरों, दुकानों, फैक्ट्रियों और अन्य व्यापारिक संस्थानों की लाइटें बंद करके शांतिपूर्ण विरोध दर्ज करें। साथ ही, अपनी मस्जिदों और प्रभाव वाले क्षेत्रों में आम जनता को इस विरोध में शामिल होने के लिए प्रेरित करें ताकि सरकार को यह साफ़ संदेश मिल सके कि मुस्लिम समाज अपनी वक्फ़ सम्पत्तियों पर किसी भी तरह की ज्यादती ब...

ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल उलेमा ने सुप्रीम कोर्ट में हस्तक्षेप आवेदन दायर किया

Image
  भिवंडी । संवाददाता वक्फ मामले में ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल उलेमा की ओर से आज सुप्रीम कोर्ट में रिजवान मर्चेंट एडवोकेट के नेतृत्व वाली टीम द्वारा हस्तक्षेप आवेदन दायर किया गया। ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल उलेमा के अध्यक्ष सैयद मोइनुद्दीन अशरफ और उपाध्यक्ष सईद नूरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली में एडवोकेट शुबैल फारूक से उनके चैंबर में मुलाकात की और इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की।

सुरेंद्र पाल सिंह ने 6ठे लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2025 के पोस्टर को किया लॉन्च

Image
  मुम्बई। फ़िल्म, टीवी जगत के अभिनेता सुरेंद्र पाल सिंह ने निर्माता निर्देशक डॉ कृष्णा चौहान के साथ 6ठे लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2025 के पोस्टर का अनावरण किया जिसका आयोजन 4 मई को क्लासिक रहेजा कल्ब अंधेरी में हो रहा है जहां कई सितारे आएंगे। यह इस समारोह का 6ठा साल है। इस अवार्ड के लिए नामांकन जारी है। अभी से इसकी भव्य तैयारी शुरू है। इस दिन डॉ कृष्णा चौहान का जन्मदिन भी है.  निर्माता, निर्देशक, समाजसेवी डॉ कृष्णा चौहान केसीएफ फाउंडेशन के बैनर तले इस कार्यक्रम का आयोजन करते हैं। केसीएफ फाउंडेशन के अंतर्गत साल भर में वह दर्जन भर अवार्ड शो करते रहते हैं। 6ठे लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2025 में बॉलीवुड फिल्म जगत से जुड़े कलाकारों और टेक्नीशियन को ट्रॉफी से नवाजा जाता है। सितारों और म्युज़िक से भरी यह एक यादगार शाम होगी। सुरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2025 के प्रोग्राम में मैं शामिल होने वाला हूं और डॉ कृष्णा चौहान मुझे इस सम्मान से सम्मानित भी करने वाले हैं. मैं डॉ कृष्णा चौहान को इस कार्यक्रम की सफ़लता के लिए शुभकामनाएं देता हूं.

KCF के मंच पर फिर एक बार युसूफ मंसूरी हुए सम्मानित

Image
 डॉ कृष्णा चौहान द्वारा मिस मिसेज इंडिया व नारी शक्ति सम्मान का आयोजन दीपा नारायण झा, रेखा राव, एसीपी संजय पाटिल, बीएन तिवारी रमेश गोयल, अभिषेक खन्ना, भारती छाबड़िया, ऐक्ट्रेस शशि शर्मा, सपना अवस्थी हुई सम्मानित भिवंडी शहर के चर्चित युवा पत्रकार व समाजसेवक युसूफ मंसूरी के सी एफ के मंच पर एक बार फिर हुए सम्मानित दीपा नारायण झा, रेखा राव, एसीपी संजय पाटिल, बीएन तिवारी कृष्णा चह्वाण के हाथों से सम्मानित किए गए  मुंबई । युसूफ मंसूरी केसीएफ फाउंडेशन के अंतर्गत 15 मार्च 2025 को मिस मिसेज इंडिया और नारी शक्ति सम्मान 2025 (सीज़न 4) का भव्य और सफल आयोजन मुम्बई के मेयर हॉल में किया गया। डॉ कृष्णा चौहान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के ज्यूरी सदस्यों में डॉ दीपा नारायण झा, शशि शर्मा, फैशन डिज़ाइनर भारती छाबड़िया और कोमल कटारिया शामिल थीं। बॉलीवुड के मशहूर निर्माता निर्देशक डॉ कृष्णा चौहान द्वारा आयोजित इस सम्मान से उन्हें सम्मानित किया गया जो नारी शक्ति का जीता जागता उदाहरण हैं और जिन्होंने नारी का सम्मान किया है। केसीएफ फाउंडेशन के अंतर्गत मेयर हॉल, अंधेरी पश्चिम मुम्बई में इसका भव्य आयोजन...

श्रेष्ठतम स्ट्रीट स्कूल के बच्चों ने कराटे के सुपीडो कप 2025 में जीते १७ मेडल

Image
मीरा रोड (संवाददाता)  शांति सेवा फाउंडेशन द्वारा संचालित श्रेष्ठतम स्ट्रीट स्कूल के बच्चों ने नेशनल ओपन कराटे चैंपियनशिपमें हिस्सा लिया ! यह नेशनल ओपन कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था !  यह आयोजन  मीरा रोड के स्वामीनारायण मंदिर में किया गया इस आयोजन में कई स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया ! जिसमें श्रेष्ठतम स्टेट स्कूल के बच्चों ने टोटल 1७  मेडल जीते और इस नेशनल कराटे चैंपियनशिप में टोटल  १२ बच्चों ने भाग लिया जिसमें ने सभी बच्चों ने मेडल जीता जिसमें मुख्य रूप से अंजलि प्रसाद ने दो गोल्ड मेडल, सिमर सिंह ने दो गोल्ड मेडल ,आरुषि मौर्य वन गोल्ड और एक सिल्वर मेडल, महक सुल्तान एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल आशा सोनर  दो सिल्वर मेडल ,निशा काकडे वन ब्रॉन्ज़  मेडल लड़कों में हुई लखन कुमार एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल अमन मौर्य  दो ब्राउन मेडल ,गोविंद कुशवाहा वन ब्रॉन्ज मेडल ,अमन प्रसाद वन ब्रॉन्ज मेडल जीते आपको बता दे इस कराटे चैंपियनशिप में मुख्य रूप से जिनके भागीदारी है वह संजय पटेल जी इन बच्चों की  प्रशिक्षक है  जो कीफाइटिंग फ़ीट केसेल्फ डिफेन...

निर्माता निर्देशक और समाजसेवी डॉ. कृष्णा चौहान मुम्बई में तस्वीर अवॉर्ड से सम्मानित

Image
मुम्बई। 14 फरवरी 2025. श्री देवेन्द्र ब्रह्मचार (गुरुजी), डॉ. सोमा घोष जी, एसीपी संजय पाटिल, डॉ. सुनील बलिराम गायकवाड और केतन मारू जी के हाथो 14 फरवरी 2025 को मशहूर निर्माता निर्देशक और समाजसेवी डॉ. कृष्णा चौहान तस्वीर अवॉर्ड सीजन 2 से सम्मानित हुए। मुम्बई के चर्चगेट में स्थित गरवारे क्लब हाउस में इसका भव्य आयोजन किया गया था। प्रतिष्ठित तस्वीर अवॉर्ड्स सीजन 2 की ट्रॉफी की स्पॉन्सर केसीएफ संस्था थी। कला और संस्कृति में उत्कृष्टता का जश्न मनाने वाला एक कार्यक्रम रहा। यह कार्यक्रम एक रोमांचक शाम में बदल गया जिसमें कई प्रमुख गणमान्य हस्तियां उपस्थित रहीं, जिनमें श्री देवेंद्र ब्रह्मचारजी (गुरु जी) डॉ. सोमा घोष जी, एसीपी संजय पाटिल, डॉ. सुनील बलिराम गायकवाड और केतन मारू और मंजु लोधा का नाम उल्लेखनीय है। पुरूस्कार समारोह के आयोजक विजय तस्वीर थे।