Posts

Showing posts from August, 2025

AIRA के ठाणे जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त पत्रकार फरीद शेख

Image
  भिवंडी । भिवंडी शहर में पिछले कई वर्षों से पत्रकारिता कर रहे मुंबई स्टाइल समाचार पत्र के उप संपादक फरीद शेख को इंटरनेशनल रिपोटर्स एसोसिएशन (AIRA) का ठाणे जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है      भिवंडी शहर के युवा पत्रकार युसूफ मंसूरी के बेहद करीबी पत्रकारिता क्षेत्र में एक अलग पहचान रखने वाले फरीद शेख को एक बड़ी जिम्मेदारी aira के राष्ट्रीय अध्यक्ष तारिक जकी साहब ने दी है और भरोसा जताया है कि पत्रकारों की आवाज बनेंगे फरीद शेख और संगठन को मजबूत करेंगे फरीद शेख ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि मैं अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करूंगा जहां कही भी अगर पत्रकारों के साथ अन्याय होगा हम पूरी ताकत के साथ उस के साथ खड़े रहेंगे और उस को इंसाफ दिलाएंगे पद मिलते ही फरीद शेख ने संगठन का काम शुरू कर दिया है बहुत जल्द ही जिला कार्यकारणी की घोषणा होगी