डॉ. कृष्णा चौहान द्वारा "बॉलीवुड लीजेंड फिल्म फेस्टिवल" का भव्य आयोजन, फिल्मी हस्तियों की उपस्थिति

सुरेंद्र पाल, दीपक पराशर, दीपा नारायण झा, शबाब साबरी, दिलीप सेन, अनुपमा श्रीवास्तव, डॉ मुस्तफा यूसुफ़ अली गोम, अभिषेक खन्ना, दीपक देसाई, ब्राइट आउटडोर मीडिया सम्मानित मुम्बई। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मुम्बई के इम्पा थिएटर में अवार्ड किंग डॉ. कृष्णा चौहान द्वारा 15 अगस्त 2025 को बॉलीवुड लीजेंड फिल्म फेस्टिवल का भव्य आयोजन किया गया. इस फंक्शन में कई हस्तियों को अवॉर्ड और सर्टिफिकेट दिया गया। बॉलीवुड लीजेंड फिल्म फेस्टिवल में कई बड़ी हस्तियों के हाथों विजेताओं को अवार्ड दिया गया. सुरेंद्र पाल, दीपक पराशर, दीपा नारायण झा, शबाब साबरी, दिलीप सेन, अनुपमा श्रीवास्तव, डॉ मुस्तफा यूसुफ़ अली गोम, अभिषेक खन्ना, दीपक देसाई, ब्राइट आउटडोर मीडिया के प्रतिनिधि की विशेष उपस्थिति रही.* यहां सबसे पहले हिन्दी फिल्म महायोगी की स्क्रीनिंग हुई. कई शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री फिल्म और म्युज़िक वीडियो दिखाया गया. जूरी मेंबर्स द्वारा चयनित सर्वश्रेष्ठ फिल्म, अल्बम और उससे जुड़ी टीम को सम्मानित किया गया. इस मौके पर साउथ ऐक्टर धनुष राशिंकर का जावेद अली द्वारा गाया हिन्दी ...