Posts

Showing posts from August, 2025

डॉ. कृष्णा चौहान द्वारा "बॉलीवुड लीजेंड फिल्म फेस्टिवल" का भव्य आयोजन, फिल्मी हस्तियों की उपस्थिति

Image
   सुरेंद्र पाल, दीपक पराशर, दीपा नारायण झा, शबाब साबरी, दिलीप सेन, अनुपमा श्रीवास्तव, डॉ मुस्तफा यूसुफ़ अली गोम, अभिषेक खन्ना, दीपक देसाई, ब्राइट  आउटडोर मीडिया सम्मानित मुम्बई। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मुम्बई के इम्पा थिएटर में अवार्ड किंग डॉ. कृष्णा चौहान द्वारा 15 अगस्त 2025 को बॉलीवुड लीजेंड फिल्म फेस्टिवल का भव्य आयोजन किया गया. इस फंक्शन में कई हस्तियों को अवॉर्ड और सर्टिफिकेट दिया गया।  बॉलीवुड लीजेंड फिल्म फेस्टिवल में कई बड़ी हस्तियों के हाथों विजेताओं को अवार्ड दिया गया. सुरेंद्र पाल, दीपक पराशर, दीपा नारायण झा, शबाब साबरी, दिलीप सेन, अनुपमा श्रीवास्तव, डॉ मुस्तफा यूसुफ़ अली गोम, अभिषेक खन्ना, दीपक देसाई, ब्राइट आउटडोर मीडिया के प्रतिनिधि की विशेष उपस्थिति रही.*   यहां सबसे पहले हिन्दी फिल्म महायोगी की स्क्रीनिंग हुई. कई शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री फिल्म और म्युज़िक वीडियो दिखाया गया. जूरी मेंबर्स द्वारा चयनित सर्वश्रेष्ठ फिल्म, अल्बम और उससे जुड़ी टीम को सम्मानित किया गया.  इस मौके पर साउथ ऐक्टर धनुष राशिंकर का जावेद अली द्वारा गाया हिन्दी ...

AIRA के ठाणे जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त पत्रकार फरीद शेख

Image
  भिवंडी । भिवंडी शहर में पिछले कई वर्षों से पत्रकारिता कर रहे मुंबई स्टाइल समाचार पत्र के उप संपादक फरीद शेख को इंटरनेशनल रिपोटर्स एसोसिएशन (AIRA) का ठाणे जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है      भिवंडी शहर के युवा पत्रकार युसूफ मंसूरी के बेहद करीबी पत्रकारिता क्षेत्र में एक अलग पहचान रखने वाले फरीद शेख को एक बड़ी जिम्मेदारी aira के राष्ट्रीय अध्यक्ष तारिक जकी साहब ने दी है और भरोसा जताया है कि पत्रकारों की आवाज बनेंगे फरीद शेख और संगठन को मजबूत करेंगे फरीद शेख ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि मैं अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करूंगा जहां कही भी अगर पत्रकारों के साथ अन्याय होगा हम पूरी ताकत के साथ उस के साथ खड़े रहेंगे और उस को इंसाफ दिलाएंगे पद मिलते ही फरीद शेख ने संगठन का काम शुरू कर दिया है बहुत जल्द ही जिला कार्यकारणी की घोषणा होगी