Posts

Showing posts from January, 2025

राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2025 से युसूफ मंसूरी हुए सम्मानित | Hindbhumi Times Hbt

Image
  डॉ कृष्णा चौहान द्वारा आयोजित 'राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2025' में  निर्माता निर्देशक धीरज कुमार, दिलीप सेन,  सुनील पाल, एसीपी संजय पाटिल, बी एन तिवारी, मुस्तफा यूसुफअली, सिद्धिविनायक मंदिर के ट्रस्टी राजाराम देशमुख, ब्राइट आउटडोर मीडिया सहित कई हस्तियां शामिल भिवंडी शहर के चर्चित युवा पत्रकार युसूफ मंसूरी को राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2025 से फिल्म निर्माता दिर्देशक धीरज कुमार साहब के हाथों से सम्मानित किया गया  मुम्बई। बॉलीवुड के विख्यात निर्माता निर्देशक, समाजसेवी और केसीएफ फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ कृष्णा चौहान द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर 27 जनवरी 2025 को मेयर हॉल, अंधेरी पश्चिम मुम्बई में चौथे 'राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2025' का भव्य आयोजन किया गया। इस चौथे सीज़न का यह पुरस्कार समारोह काफी सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जिसमें बॉलीवुड सहित कई क्षेत्रों की हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।  राष्ट्रगान से प्रोग्राम की शुरुआत हुई फिर सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का आरंभ किया। अवार्ड हासिल करने वालो में सिद्धिविनायक मंदिर के ट्रस्टी  राजाराम देशमुख, निर्मात...

ईशा देओल के हाथों मिला डॉ. कृष्णा चौहान को "इंटरनेशनल प्राइड अवार्ड्स 2025

Image
  निर्माता निर्देशक डॉ कृष्णा चौहान आज 12 जनवरी 2025 को मुम्बई के क्लासिक रहेजा कल्ब में बॉलीवुड ऎक्ट्रेस ईशा देओल के हाथों इंटरनेशनल प्राइड अवार्ड्स 2025 से सम्मानित किए गए। समाजसेवी डॉ कृष्णा चौहान को चीफ गेस्ट ईशा देओल ने इस सम्मान से नवाजा। एमएसजे अवार्ड ऐंड इवेंट्स और देवीदास ग्रुप ऑफ कंपनीज द्वारा इस पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया था। निर्माता, निर्देशक, समाजसेवी डॉ कृष्णा चौहान केसीएफ फाउंडेशन के संस्थापक हैं। डॉ कृष्णा चौहान का अगला अवार्ड चौथा "राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2025" अब 27 जनवरी को मेयर हॉल में होने जा रहा है, जिसमे कई विशिष्ट अतिथि आएंगे।