शमा-ए-रिसालत के दीवानों की ऐतिहासिक संख्या में जुलूस-ए-मोहम्मदी में शिरकत

भिवंडी । जुलूस का नेतृत्व हज़रत सैयद जमील अहमद जानी मियां, हज़रत मौलाना शाह मोहम्मद मनान रज़ा खान, और हज़रत मौलाना मकसूद अली खान ने किया। इनके साथ भिवंडी के स्थानीय ज़िम्मेदारान और राजनीतिक नेता भी शामिल हुए। बुधवार, 18 सितंबर को रज़ा एकेडमी भिवंडी शाखा के अध्यक्ष क़ुरैशी ओवैस रज़ा और उनकी टीम के सदस्य—मुहम्मद अक़रम मुहम्मद इब्राहीम मोमिन, वक़ास अहमद सगीर अहमद मलिक, मुहम्मद अज़ीम अब्दुल हमीद क़ुरैशी, एडवोकेट मनाल सगीर अंसारी, वक़ार अहमद मुहम्मद इस्माईल मोमिन, और सद्दाम इम्तियाज़ क़ुरैशी—के नेतृत्व में एक भव्य जुलूस का आयोजन किया गया। यह जुलूस कोटर गेट मस्जिद से मामू-भांजा ग्राउंड तक सख्त पुलिस सुरक्षा में निकाला गया। जुलूस का नेतृत्व हज़रत सैयद जमील अहमद जानी मियां, हज़रत सैयद अहमद शेर सवार की दरगाह के सज्जादानशीन, हज़रत मौलाना शाह मोहम्मद मनान रज़ा खान (इमाम अहमद रज़ा के नवासे) और हज़रत मौलाना मकसूद अली खान (मुंबई) ने किया। आयोजकों ने नेता गणों का स्वागत फूलों की माला से किया। यह जुलूस हज़रत मुहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) की पैदाइश की खुशी में निकाला गया, और दोपहर 3:00 बजे धूमधाम औ...