तारापुर के सैकड़ों मुस्लिम कार्यकताओं ने किया शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) मे पक्ष प्रवेश




पालघर । अजीम शेख

पालघर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महा विकास आघाड़ी व शिवसेना की संयुक्त उम्मीदवार भारती कामडी के समर्थन में बोईसर के पास्थल इलाके में स्थित आंबट गोड मैदान मे विशाल जनसभा को संबोधित करने आए थे। इस मोके पर तारापुर के सेकड़ो मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने श्री उद्धव ठाकरे की उपस्थिति मे शिवसेना मे पक्ष प्रवेश किया। इस अवसर पर अयाज़ शेख सर (राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक) ने पक्षप्रमुख से कहा के शिवसेना व महाविकास आघाडी संयुक्त उमीदवार भारती कामड़ी को ही जिताने के लिये पूरी शिद्दत से मेहनत करेंगे और पालघर लोकसभा सीट पर भगवा लहराएंगे। इस कार्य को कामयाब बनाने मे अल्लाहबक्ष सोपारकर (शिवसेना अल्पनसंख्यक विभाग संघटक तारापुर) ने मुस्लिम कार्यकर्ताओं का पक्ष प्रवेश करवाने मे बड़ा अहम किरदार निभाया हैं। उन्होंने कहा के वो इसकी तेयारी मे 2 महीने से जुटे थे ओर वो समय आज आ ही गया। इस अवसर पर राजेश कुटे, अताउल्लाह मारकंडे, शब्बीर दमनवाला, इस्हाक़ मारकंडे, समद मारकंडे, इस्माइल मारकंडे, रफ़ीक़ मारकंडे, तकयुद्दीन मारकंडे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

शमा-ए-रिसालत के दीवानों की ऐतिहासिक संख्या में जुलूस-ए-मोहम्मदी में शिरकत

KCF के मंच पर फिर एक बार युसूफ मंसूरी हुए सम्मानित

ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल उलेमा ने सुप्रीम कोर्ट में हस्तक्षेप आवेदन दायर किया