3 साल के मासूम बच्चे मोहम्मद ईशान ने कड़कती धूप में पहला रोजा रखा

 


भिवंडी । भिवंडी शहर बालाजी नगर में रहने वाले समाजसेवक व पत्रकार युसूफ मंसूरी के 3 साल के मासूम बच्चे मोहम्मद ईशान ने कड़कड़ाती धूप में पहला रोजा रख कर एक मिशाल कायम की है आज जहा बड़े बड़े नवजवान की हिम्मत नहीं कर पा रहे वही दूसरी ओर मेहज 3 साल के मोहम्मद ईशान ने रोजा रख कर अपने मां बाप के साथ साथ पूरे मंसूरी समाज का नाम रोशन कर दिया है भिवंडी शहर में सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई देने का मेला सा लग गया दोस्तों और रिश्तेदारों ने मुबारकबाद देते हुए बड़ी सराहना की।

Comments

Popular posts from this blog

शमा-ए-रिसालत के दीवानों की ऐतिहासिक संख्या में जुलूस-ए-मोहम्मदी में शिरकत

KCF के मंच पर फिर एक बार युसूफ मंसूरी हुए सम्मानित

ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल उलेमा ने सुप्रीम कोर्ट में हस्तक्षेप आवेदन दायर किया