Hbt Achivement Award 2023 बड़े ही शानदार तरीके से कामयाब हुआ

एचबीटी का 9 साल पूरा होने पर विधायक महेश चौघुले ने दी बधाई और किया अभिनंदन 



भिवंडी : संवाददाता 

भिवंडी शहर में पिछले चार सालों से एच.बी.टी. अचीवमेंट अवॉर्ड भव्य कार्यक्रम का आयोजन हिंदभूमि टाइम्स के मुख्य संपादक युसूफ मंसूरी द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस साल भी भिवंडी शहर धामनकर नाका स्थित स्कॉलर हाय स्कूल में शनिवार 28 अक्टूबर शाम शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में पत्रकार,सामाजिक कार्यकर्ता, समाजसेवक,शिक्षक, मुख्य अध्यापक,वकील,डॉक्टर, प्रशासनिक अधिकारी,पुलिस,संस्था के अलावा अन्य कई क्षेत्रों में उत्कर्ष कार्य करने वाले वकील चंदबी मुजावार मुंबई हाई कोर्ट,समाजसेवक सुलतान सिद्दीकी, जिया फाउंडेशन थाने संस्थापक अध्यक्ष एडवोकेट राजहंस गजरे, अकबर बिस्मिल्ला पिंजारी उप शिक्षक समदिया हाई स्कूल, कुरेशी खिजेर अहमद मोहम्मद साबिर उप शिक्षक भिवंडी मनपा स्कूल नंबर 87, माहेनूर आसिफ खान प्रिंसिपल नियाज़ नेशनल स्कूल भिवंडी, शाह अब्दुल कादिर मोहम्मद हनीफ मुख्य अध्यापक भिवंडी मनपा स्कूल नंबर 92, इस्लामुद्दीन खान रिपोर्टर आपका प्रहार टाइम्स हिंदी समाचार मुंब्रा, रुबिया आरिफ शेख मुख्य संपादक जग सागर हिंदी समाचार मीरा भयंदर, राजनीतिक खान अब्दुल रहमान (उर्फ बाबू खान) उप सरपंच ग्रामपंचायत खूनी खाड़ीपार, नगरसेवक हनुमान चौधरी वार्ड नं 23 भिवंडी मनपा, प्रशासनिक अधिकारी सुधाम जाधव सहायक आयुक्त प्रभाग 1 भिवंडी मनपा, पुलिस विभाग विनोद संकर कडलग पुलिस उप निरीक्षक कोन गांव पुलिस स्टेशन, धनराज केदार पुलिस उप निरीक्षक क्राइम ब्रांच भिवंडी, रविन्द्र बाबूराव पाटिल पुलिस उप निरीक्षक भिवंडी सिटी पुलिस स्टेशन, रमेश कनकुटाला मुख्य सुरक्षा अधिकारी महाराष्ट्र सुरक्षा बल, बिजनेस मैन मोहम्मद मक्की एस पटेल अजा कंस्ट्रेट्सन, को एच.बी.टी. अचीवमेंट अवॉर्ड 2023 से सम्मानित किया गया। 

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भिवंडी पश्चिम के लोकप्रिय विधायक महेश प्रभाकर चौघुले कार्यक्रम में शामिल हुए और कार्यकम की शोभा बढ़ाई विशेष अतिथि के रूप में भिवंडी मनपा की मुख्य वैद्यकीय अधिकारी श्रीमती बुशरा एजाज सैयद, भिवंडी ट्रैफिक यूनिट के पुलिस उप निरीक्षक तुकाराम जोशी, बॉम्बे हाईकोर्ट की वकील खदीजा खान, स्कॉलर हाय स्कूल की प्रिंसिपल पल्लवी पाटिल, उद्योगपति राम पाटिल, राजनेता अनिल गायकवाड, कार्यक्रम में शामिल हुए ।

आपको बतादें की एचबीटी का यह चौथा वार्षिक कार्यक्रम बड़े ही शानदार तरीके से संपन किया गया। अखबार के संपादक युसूफ मंसूरी ने बताया की एचबीटी का मतलब हिंदभूमि टाइम्स है जो एक साप्ताहिक हिंदी समाचार पत्र समाज में सेवा दे रहा है हमारा काम केवल समाचार प्रकाशित करना नहीं है बल्कि समाज से बुराई को खत्म करना और बदलाव लाना है अवॉर्ड के इस कार्यक्रम में हम उन लोगो को अवॉर्ड देकर सम्मानित करते है जो समाज में अपने काम के अलावा गरीब और मजबूर लोगों की मदद करते है चाहे वो किसी भी क्षेत्र के हो एचबीटी पूरा साल उन लोगों की लताश करता है और अपने कार्यक्रम में अवॉर्ड से सम्मानित करता है। भिवंडी में एच.बी.टी. अचीवमेंट अवॉर्ड 2023 कार्यक्रम में नियाज़ नेशनल स्कूल की टीम ने सहयोजक के तौर पर कार्यक्रम में साथ दिया और स्कूल की टीम ने पूरा कामकाज संभाला इसी प्रकार अतिथियों के स्वागत सम्मान का स्कॉलर हाई स्कूल ने होनहार विद्यार्थियों ने बड़े ही शानदार तरीके से किया कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगो को बहोत पसंद आया पूरे शहर में इस की चर्चा हो रही है। खास बात यह रही कि हिंदभूमि टाइम्स का नौ साल पूरा होने पर भिवंडी के विधायक महेश चौगूले ने बधाई दी। इन नौ सालों में एचबीटी ने चार भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर कई लोगों को अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित करने का काम किया है। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता, समाज सेवक, पत्रकार, सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए कार्यक्रम का सूत्र संचालन सज्जाद अख्तर ने इस तरह किया की सब दीवाने हो गए। इस कार्यक्रम में एच बि टी के उप संपादक फरीद शेख ने एक अहम भूमिका निभाई और कार्यक्रम को  कामयाब बनाने में जीजान लगा दी। अंत में एच बि टी के संपादक युसूफ मंसूरी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा की अगर आप सभी का साथ नही होता तो मेरे लिए कार्यक्रम को सफल बना न इतना आसान नहीं था पर आप सभी के साथ ने ही इस कार्यक्रम को कामयाब बनाया है और आप लोगों का सहयोग इसी तरह मिलता रहा तो हमें आगे भी कार्यक्रम करने में हिम्मत बढ़ती रहेगी।

Comments

Popular posts from this blog

शमा-ए-रिसालत के दीवानों की ऐतिहासिक संख्या में जुलूस-ए-मोहम्मदी में शिरकत

KCF के मंच पर फिर एक बार युसूफ मंसूरी हुए सम्मानित

ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल उलेमा ने सुप्रीम कोर्ट में हस्तक्षेप आवेदन दायर किया