Posts

Showing posts from November, 2023

मोहम्मद शमी को सीएम योगी का तोफा

Image
  मोहम्मद शमी ! भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे धाकड़ तेज गेंदबाज इन दिनों वर्ल्डकप में खूब बवाल मचा रहे है। हालांकि, उन्हें शुरुआत में कुछ मैच खेलने का मौका नहीं मिला मगर जब मौका मिला तो उन्होंने कमाल कर दिया। असली कमाल तो तब हुआ जब उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 7 विकेट चटकाए और टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाने का काम किया। वही, अब उत्तर प्रदेश की सरकार ने शामी को बड़ा तोहफा दिया है। जी हां, योगी सरकार ने मोहम्मद शमी के पैतृक गांव अमरोहा के सहसपुर अलीनगर में मिनी स्टेडियम बनाने का ऐलान किया है. प्रशासन के इस घोषणा के बाद से गांव के लोगों में खुशी का माहौल है.

Hbt Achivement Award 2023 बड़े ही शानदार तरीके से कामयाब हुआ

Image
एचबीटी का 9 साल पूरा होने पर विधायक महेश चौघुले ने दी बधाई और किया अभिनंदन  भिवंडी : संवाददाता  भिवंडी शहर में पिछले चार सालों से एच.बी.टी. अचीवमेंट अवॉर्ड भव्य कार्यक्रम का आयोजन हिंदभूमि टाइम्स के मुख्य संपादक युसूफ मंसूरी द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस साल भी भिवंडी शहर धामनकर नाका स्थित स्कॉलर हाय स्कूल में शनिवार 28 अक्टूबर शाम शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में पत्रकार,सामाजिक कार्यकर्ता, समाजसेवक,शिक्षक, मुख्य अध्यापक,वकील,डॉक्टर, प्रशासनिक अधिकारी,पुलिस,संस्था के अलावा अन्य कई क्षेत्रों में उत्कर्ष कार्य करने वाले वकील चंदबी मुजावार मुंबई हाई कोर्ट,समाजसेवक सुलतान सिद्दीकी, जिया फाउंडेशन थाने संस्थापक अध्यक्ष एडवोकेट राजहंस गजरे, अकबर बिस्मिल्ला पिंजारी उप शिक्षक समदिया हाई स्कूल, कुरेशी खिजेर अहमद मोहम्मद साबिर उप शिक्षक भिवंडी मनपा स्कूल नंबर 87, माहेनूर आसिफ खान प्रिंसिपल नियाज़ नेशनल स्कूल भिवंडी, शाह अब्दुल कादिर मोहम्मद हनीफ मुख्य अध्यापक भिवंडी मनपा स्कूल नंबर 92, इस्लामुद्दीन खान रिपोर्टर आपका प्रहार टाइम्स हिंदी समाचार मुंब्रा, रुबिया आर...