जमीअतुल मंसूर की भिवंडी शहर जिला कायकर्णी घोसीत
भिवंडी । भिवंडी शहर में पिछले कई सालों से सामाजिक कार्य कर रही जमीअतुल मंसूर द्वारा आज भिवंडी शहर जिला कार्यकारणी का विस्तार किया गया। जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद इकबाल मंसूरी के आदेश और महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष नजीर मंसूरी के मार्गदर्शन में भिवंडी के होटल शारिका में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिस में जमीअतुल मंसूर से जुड़े लोगो को नियुक्ति पत्र दे कर जमीअतुल मंसूर संघठन में जोड़ा गया इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा युसूफ मंसूरी अच्छा काम कर रहे है और मैं इनके साथ हूं और संघठन को मजबूत करे इसी बीच प्रदेश उपाध्यक्ष फिरोज शेख ने भी युसूफ मंसूरी द्वारा किए गए कार्य की तारीफ की और कहा मैं हमेशा इन के साथ हूं।
कार्यक्रम के आयोजक जमीअतुल मंसूर के भिवंडी शहर जिला अध्यक्ष युसूफ मंसूरी ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद इकबाल मंसूरी साहब का शुक्रगुजार हूं उन्होंने मुझ पर जो भरोसा जताया है मैं उस पर खरा उतरूंगा और सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा की हम सब मिलकर अपने समाज की सेवा करेंगे और संघठन का नाम रोशन करेंगे।
भिवंडी शहर जिला कार्यकारणी घोषित की गई जिन में उपाध्यक्ष समशुद्दीन मंसूरी, शमीम शेख, महा सचिव फरीद शेख, कोषाध्यक्ष अशफाक शेख, सचिव मुमताज मंसूरी, शमीम मंसूरी, सदस्य मुस्ताक मंसूरी, इब्राहिम मंसूरी, इम्तियाज मंसूरी, इन सभी को प्रदेश अध्यक्ष नजीर मंसूरी और भिवंडी शहर जिला अध्यक्ष युसूफ मंसूरी के हाथों से नियुक्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष नजीर मंसूरी, प्रदेश उपाध्यक्ष फिरोज शेख, भिवंडी शहर जिला अध्यक्ष युसूफ मंसूरी, नवनिर्वाचित पद अधिकारी मौजूद थे।
Comments
Post a Comment