Posts

Showing posts from September, 2023

धुनकर आयोग का गठन हो - जावेद इकबाल मंसूरी

Image
  लखनऊ । मुस्लिम समाज की आबादी में सबसे बड़ी आबादी मंसूरी  समाज के लोगो की है,लेकिन आज भी समाजिक रूप से मंसूरी समाज हर क्षेत्र में पिछड़ा है।मंसूरी समाज के आर्थिक रूप से पिछड़ने का   मुख्य कारण  मंसूरी समाज के पुस्तैनी रुई धुनने के कारोबार ,उद्योग को  वह सुविधाएं नही मिली जो दूसरे कारोबार, उद्योग को मिली,सरकारी उपेक्षा के कारण मंसूरी समाज के पुस्तैनी कारोबार पर पूंजीपतियो  का कब्जा होता जा रहा है सरकार धुनकर समाज को वह सुविधाएं नही दे  रही है  जो दूसरे समाज के लोगो को उनका पुस्तैनी कारोबार  बचाने के लिए दे रही है इस लिए सरकार धुनकर समाज की समस्याओं ,उनके पिछेड़ेपन को दूर करने के लिए धुनकर आयोग का गठन  कर इस समाज के समस्याओं से अवगत हो और धुनकर समाज को  कारोबारध्उद्योग करने के लिए रूई धुनने की आधुनिक मशीनों खरिदने के लिए  सब्सिडी लोन,बिजली सब्सिडी समेत  सभी सुविधाएं  उपलब्ध कराए ताकि  धुनकर समाज भी तरक्की की मुख्य धारा में जुड़ सके।     यह बात आज लखनऊ में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में जमीअतुल मंसूर के राष...

जमीअतुल मंसूर की भिवंडी शहर जिला कायकर्णी घोसीत

Image
भिवंडी । भिवंडी शहर में पिछले कई सालों से सामाजिक कार्य कर रही जमीअतुल मंसूर द्वारा आज भिवंडी शहर जिला कार्यकारणी का विस्तार किया गया। जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद इकबाल मंसूरी के आदेश और महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष नजीर मंसूरी के मार्गदर्शन में भिवंडी के होटल शारिका में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिस में जमीअतुल मंसूर से जुड़े लोगो को नियुक्ति पत्र दे कर जमीअतुल मंसूर संघठन में जोड़ा गया इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा युसूफ मंसूरी अच्छा काम कर रहे है और मैं इनके साथ हूं और संघठन को मजबूत करे इसी बीच प्रदेश उपाध्यक्ष फिरोज शेख ने भी युसूफ मंसूरी द्वारा किए गए कार्य की तारीफ की और कहा मैं हमेशा इन के साथ हूं।  कार्यक्रम के आयोजक जमीअतुल मंसूर के भिवंडी शहर जिला अध्यक्ष युसूफ मंसूरी ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद इकबाल मंसूरी साहब का शुक्रगुजार हूं उन्होंने मुझ पर जो भरोसा जताया है मैं उस पर खरा उतरूंगा और सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा की हम सब मिलकर अपने समाज की सेवा करेंगे और संघठन का नाम रोशन करेंगे। भिवंडी शहर ...