Torrent Power के विरोध में जमीअतुल मंसूर का महाविकस संघर्ष समिति को दिया समर्थन

 


भिवंडी । फरीद शेख

सोमवार शाम भिवंडी के अजय नगर शिवसेना भवन में महाविकास संघर्ष समिति द्वारा एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया था जिस में महाविकास संघर्ष समिति के कई पद अधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया और Torrent Power के विषय में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। इस बैठक में शामिल हुए जमीअतुल मंसूर के भिवंडी शहर जिला अध्यक्ष युसूफ मंसूरी और महाविकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष माजी आमदार रूपेश दादा म्हात्रे को जमीअतुल मंसूर द्वारा लेखी समर्थन पत्र भिवंडी शहर जिला अध्यक्ष युसूफ मंसूरी ने दिया और कहा भिवंडी शहर में मनमानी करने वाली Torrent Power कंपनी को भगाने के लिए यह अब जरूरी हो गया है सब एक साथ खड़े हो और लड़ाई लड़े जब तक Torrent Power से भिवंडी शहर वासियों को छुटकारा नहीं मिल जाता तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा। 

इस अवसर पर बैठक में उपस्थित माजी सांसद सुरेश टावरे, कांग्रेस नेता दयानंद चोरघे, एनसीपी जिला अध्यक्ष शोएब खान गुड्डू, तारिक फारूकी, सलाम शेख, जमीअतुल मंसूर के महा सचिव फरीद शेख अन्य कई मान्यवर मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

शमा-ए-रिसालत के दीवानों की ऐतिहासिक संख्या में जुलूस-ए-मोहम्मदी में शिरकत

KCF के मंच पर फिर एक बार युसूफ मंसूरी हुए सम्मानित

ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल उलेमा ने सुप्रीम कोर्ट में हस्तक्षेप आवेदन दायर किया