Posts

Showing posts from March, 2025

सुरेंद्र पाल सिंह ने 6ठे लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2025 के पोस्टर को किया लॉन्च

Image
  मुम्बई। फ़िल्म, टीवी जगत के अभिनेता सुरेंद्र पाल सिंह ने निर्माता निर्देशक डॉ कृष्णा चौहान के साथ 6ठे लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2025 के पोस्टर का अनावरण किया जिसका आयोजन 4 मई को क्लासिक रहेजा कल्ब अंधेरी में हो रहा है जहां कई सितारे आएंगे। यह इस समारोह का 6ठा साल है। इस अवार्ड के लिए नामांकन जारी है। अभी से इसकी भव्य तैयारी शुरू है। इस दिन डॉ कृष्णा चौहान का जन्मदिन भी है.  निर्माता, निर्देशक, समाजसेवी डॉ कृष्णा चौहान केसीएफ फाउंडेशन के बैनर तले इस कार्यक्रम का आयोजन करते हैं। केसीएफ फाउंडेशन के अंतर्गत साल भर में वह दर्जन भर अवार्ड शो करते रहते हैं। 6ठे लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2025 में बॉलीवुड फिल्म जगत से जुड़े कलाकारों और टेक्नीशियन को ट्रॉफी से नवाजा जाता है। सितारों और म्युज़िक से भरी यह एक यादगार शाम होगी। सुरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2025 के प्रोग्राम में मैं शामिल होने वाला हूं और डॉ कृष्णा चौहान मुझे इस सम्मान से सम्मानित भी करने वाले हैं. मैं डॉ कृष्णा चौहान को इस कार्यक्रम की सफ़लता के लिए शुभकामनाएं देता हूं.

KCF के मंच पर फिर एक बार युसूफ मंसूरी हुए सम्मानित

Image
 डॉ कृष्णा चौहान द्वारा मिस मिसेज इंडिया व नारी शक्ति सम्मान का आयोजन दीपा नारायण झा, रेखा राव, एसीपी संजय पाटिल, बीएन तिवारी रमेश गोयल, अभिषेक खन्ना, भारती छाबड़िया, ऐक्ट्रेस शशि शर्मा, सपना अवस्थी हुई सम्मानित भिवंडी शहर के चर्चित युवा पत्रकार व समाजसेवक युसूफ मंसूरी के सी एफ के मंच पर एक बार फिर हुए सम्मानित दीपा नारायण झा, रेखा राव, एसीपी संजय पाटिल, बीएन तिवारी कृष्णा चह्वाण के हाथों से सम्मानित किए गए  मुंबई । युसूफ मंसूरी केसीएफ फाउंडेशन के अंतर्गत 15 मार्च 2025 को मिस मिसेज इंडिया और नारी शक्ति सम्मान 2025 (सीज़न 4) का भव्य और सफल आयोजन मुम्बई के मेयर हॉल में किया गया। डॉ कृष्णा चौहान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के ज्यूरी सदस्यों में डॉ दीपा नारायण झा, शशि शर्मा, फैशन डिज़ाइनर भारती छाबड़िया और कोमल कटारिया शामिल थीं। बॉलीवुड के मशहूर निर्माता निर्देशक डॉ कृष्णा चौहान द्वारा आयोजित इस सम्मान से उन्हें सम्मानित किया गया जो नारी शक्ति का जीता जागता उदाहरण हैं और जिन्होंने नारी का सम्मान किया है। केसीएफ फाउंडेशन के अंतर्गत मेयर हॉल, अंधेरी पश्चिम मुम्बई में इसका भव्य आयोजन...