Posts

Showing posts from June, 2024

मारकंडे फॅमिली ब्रदर्स ग्रुप ने तारापुर मे किया नोटबुक वितरण

Image
  तारापुर| पालघर ज़िलें मे आनेवाले तारापुर गांव के रिफाई मोहल्ले मे मारकंडे फॅमिली ब्रदर्स ग्रुप की तरफ से ज़रूरत मंद विद्यार्थियों मे मुफ्त नोटबुक का वितरण किया गया। ये प्रोग्राम 16 जून को शाम मे 4 बजे शुरू हुवा और करीब 6 बजे समाप्त हुवा. लगातार दूसरे वर्ष भी तक़रीबन 250 से ज़्यादा विद्यार्थियों मे 2000 नोटबुक वितरण की गई। जिसमे कक्षा पहली से लेकर कक्षा बारवी तक के विद्यार्थियों ने नोटबुक पाकर अपनी ख़ुशी का इज़हार किया। स्कूल अब शुरू हो चुकी हैं और ऐसे समय पर मुफ्त नोटबुक वितरण का प्रोग्राम बड़े और बच्चों को ख़ुशी दे गया। आये हुवे मेहमानों ने मारकंडे फॅमिली ब्रदर्स ग्रुप के सभी सदस्यों के इस कार्य की सराहना की और आगे भी ऐसे कार्य करने के लिए होसला बढाया। इस अवसर पर मारकंडे फॅमिली ब्रदर्स ग्रुप के बिलाल मारकंडे, अय्यूब मारकंडे, मकसूद मारकंडे, इसहाक मारकंडे, अताउल्लाह मारकंडे, नासिरुद्दीन मारकंडे, अमेरुद्दीन मारकंडे, अली भाई मारकंडे, अब्दुल समद मारकंडे, अल्लाहबक्ष (बावा) मारकंडे सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे. इस प्रोग्राम के खूसूसी मेहमान तारापुर पांचमार्ग के सहायक पोलिस निरीक्षक सागर शिवाजी क...