Posts

Showing posts from May, 2024

MHPC द्वारा किया गया पत्रकारों का भव्य सम्मान

Image
 MHPC द्वारा किया गया पत्रकारों का भव्य सम्मान  राष्ट्रीय अध्यक्ष इसरार खान के हाथों से युसूफ मंसूरी को सम्मानित करते हुए राष्ट्रीय महा सचिव पद पर किया नियुक्त  राष्ट्रीय अध्यक्ष इसरार खान ने तेज तर्रार युवा पत्रकार व हिंदभूमि टाइम्स के संपादक यूसुफ मंसूरी को राष्ट्रीय महा सचिव पद पर नियुक्त किया इस अवसर पर कार्यक्रम में सम्माननीय अतिथि श्री. शरद वासानतरो भासाले- पुन्य नगरी, श्री. गोपाल सिंह ठाकुर- वरिष्ठ पत्रकार दबंग दुनिया इनके अलावा कई बड़े बड़े सीनियर पत्रकार मौजूद थे और मंसूरी को बधाई भी दी  भिवंडी: संवाददाता। मंगलवार 7 मई को मीडिया हब पत्रकार कौंसिल ने भिवंडी धमनकर नाका के निकट सीटी सेंटर माल में स्थित बंमपा हाल में पत्रकार समारोह का आयोजन किया था। पत्रकार सम्मान समारोह व स्थापना दिवस के इस समारोह में मुख्य अतिथि श्री. दिपक वी. देशमुख (एसीपी भिवंडी वेस्ट) सम्माननीय अतिथि श्री. शरद वासानतरो भोसले- पुन्य नगरी, श्री. गोपाल सिंह ठाकुर- रिपोर्टर दबंग दुनिया के सम्मानित लोग की मौजूदगी थी। इस भव्य सम्मान समारोह में पत्रकार नेहाल हसन व ज़ैद न्यूज महाराष्ट्र प्रदेश न्यू...