नाबालिग की हत्या कर गड्ढे में शव को दफनाकर फरार होने वाले, पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भिवंडी : संवाददाता। भिवंडी शहर में झगड़े के बाद एक नाबालिग लड़के की हत्या करने, उसके शव को दफनाने और फिर लगभग तीन सप्ताह तक फरार रहने के आरोप में नारपोली पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. नारपोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भरत कामत ने कहा, ''आरोपियों की पहचान आयुष वीरेंद्र झा, मनोज नारायण टोपे, संतोष सत्यनारायण तातिपामुल, अनिकेत तुकाराम खरात और शिवाजी धनराज माने के रूप में हुई है. पांचों पर 16 वर्षीय योगेश रवि शर्मा की हत्या का आरोप लगाया गया है. इनमें से कुछ लोगों का योगेश रवि शर्मा के साथ झगड़ा हुआ था और उन्होंने उसे खत्म करने की साजिश रची थी। 25 नवंबर की शाम करीब 7.30 बजे लड़के ने अपनी मां को बताया कि वह पास के ठाणे क्रीक के पास जा रहा है, लेकिन वह घर नहीं लौटा और उसका मोबाइल भी बंद हो गया. सभी संभावित स्थानों पर उसकी तलाश करने के बाद, मां ने आखिरकार 28 नवंबर को स्थानीय पुलिस में गुमशुदगी और संदिग्ध अपहरण की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने कई टीमें गठित की, जो लड़के का पता लगाने के लिए कई स्थानों पर गईं, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. टीमों ने चुपचाप उनके दोस्तों...